13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result 2025: जेल में बंद अनंत-रीतलाल आगे, जानिए ओसामा शहाब और चेतन आनंद का क्या है हाल

Bihar Election Result Bahubali Seat: बिहार चुनाव के नतीजों में बाहुबलियों वाली सीटों पर दिलचस्प तस्वीर उभर रही है. मोकामा से अनंत सिंह और दानापुर से रीतलाल यादव मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कई चर्चित उम्मीदवार पिछड़ने लगे हैं. पटना में छोटे सरकार के आवास पर समर्थकों ने जश्न भी शुरू कर दिया है.

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने को है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होते ही कई सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए हैं. सबसे दिलचस्प मुकाबला मोकामा में देखने को मिल रहा है, जहां बाहुबली अनंत सिंह अपनी राजनीतिक जमीन दोबारा मजबूत करते दिख रहे हैं. उनका मुकाबला सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है. दोनों उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर पर मौजूद हैं और घरों पर जीत के भोज की तैयारी भी शुरू हो गई है. अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा हुआ है- जेल का ताला टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा.

इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, दानापुर में RJD उम्मीदवार रीतलाल यादव शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं तरारी से बीजेपी कैंडिडेट विशाल प्रशांत और रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं.

अनंत सिंह, रीतलाल यादव आगे, मुन्ना शुक्ला की बेटी पीछे

इस चुनाव की खास बात यह है कि 243 सीटों में से 15 सीटों पर बाहुबलियों या उनके परिवार के सदस्यों की सीधी भागीदारी है. इनमें 8 उम्मीदवार NDA से और 7 महागठबंधन से मैदान में हैं. ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, वारसीलीगंज से अशोक महतो की पत्नी अनीता और लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी जैसी कई चर्चित सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है. जैसे-जैसे रुझान बदलेंगे, सियासी समीकरण और भी दिलचस्प होते जाएंगे.

इलेक्शन कमीशन के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार,

  • मोकामा से जदयू के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
  • तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत भी बढ़त बनाए हुए हैं.
  • दानापुर से आरजेडी के रीतलाल यादव पीछे चल रहे हैं.
  • मांझी से जदयू के प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
  • कुचायकोट से जदयू के अमरेंद्र पांडेय बढ़त बनाए हुए हैं.
  • एकमा से जदयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल आगे चल रहे हैं.
  • रघुनाथपुर से आरजेडी के ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं.
  • नबीनगर से जदयू के चेतन आनंद पीछे चल रहे हैं.
  • लालगंज से आरजेडी की शिवानी शुक्ला पीछे चल रही हैं.
  • रुपौली से आरजेडी की बीमा भारती पीछे चल रही हैं.

Also Read: ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के बाद ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’, पटना में लगे होर्डिंग

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel