Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने को है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होते ही कई सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए हैं. सबसे दिलचस्प मुकाबला मोकामा में देखने को मिल रहा है, जहां बाहुबली अनंत सिंह अपनी राजनीतिक जमीन दोबारा मजबूत करते दिख रहे हैं. उनका मुकाबला सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है. दोनों उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर पर मौजूद हैं और घरों पर जीत के भोज की तैयारी भी शुरू हो गई है. अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा हुआ है- जेल का ताला टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा.
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार, दानापुर में RJD उम्मीदवार रीतलाल यादव शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं तरारी से बीजेपी कैंडिडेट विशाल प्रशांत और रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं.
अनंत सिंह, रीतलाल यादव आगे, मुन्ना शुक्ला की बेटी पीछे
इस चुनाव की खास बात यह है कि 243 सीटों में से 15 सीटों पर बाहुबलियों या उनके परिवार के सदस्यों की सीधी भागीदारी है. इनमें 8 उम्मीदवार NDA से और 7 महागठबंधन से मैदान में हैं. ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, वारसीलीगंज से अशोक महतो की पत्नी अनीता और लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी जैसी कई चर्चित सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है. जैसे-जैसे रुझान बदलेंगे, सियासी समीकरण और भी दिलचस्प होते जाएंगे.
इलेक्शन कमीशन के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार,
- मोकामा से जदयू के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
- तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत भी बढ़त बनाए हुए हैं.
- दानापुर से आरजेडी के रीतलाल यादव पीछे चल रहे हैं.
- मांझी से जदयू के प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह आगे चल रहे हैं.
- कुचायकोट से जदयू के अमरेंद्र पांडेय बढ़त बनाए हुए हैं.
- एकमा से जदयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल आगे चल रहे हैं.
- रघुनाथपुर से आरजेडी के ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं.
- नबीनगर से जदयू के चेतन आनंद पीछे चल रहे हैं.
- लालगंज से आरजेडी की शिवानी शुक्ला पीछे चल रही हैं.
- रुपौली से आरजेडी की बीमा भारती पीछे चल रही हैं.
Also Read: ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के बाद ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’, पटना में लगे होर्डिंग

