8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result 2025: बिहार की इन सीटों पर रहा एकतरफा चुनाव, कहीं पार्टी तो प्रत्याशी के नाम पर जमकर मिले वोट

Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब लोग उन विधायकों को जानना चाहते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मार्जिन से विपक्ष के उम्मीदवार को हराया है.

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का नतीजे अब सबके सामने आ गया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता ने कई नए चेहरों को मौका दिया है वहीं, राजनीति के कई दिग्गजों को जनता ने घर पर रहने का जनादेश दिया है. ऐसे में यह जानना बेहद दिलस्प हो जाता है कि इस बार के चुनाव में आखिर वह 5 कौन से विधायक हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिला और उनकी जीत पार्टी और गठबंधन से बड़ी हो गई.  

इन 9 विधायकों ने बड़े अंतर से जीता चुनाव

विधानसभा क्षेत्रविजेता उम्मीदवारजीत का अंतर
रूपौलीकलाधर प्रसाद मंडल (जदयू)73,572
दीघासंजीव चौरसिया (भाजपा)59,079
गोपालपुरशैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल (जदयू)58,135
हसनपुरराजेश कुमार लोजपा (रामविलास)58,191
औराईरमा निषाद (भाजपा)57,206
राजगीरकौशल किशोर (जदयू)55,428
झंझारपुरनीतीश मिश्रा (भाजपा)54,849
जमुईश्रेयसी सिंह (भाजपा)54,498
पीरपैंतीमुरारी पासावन (भाजपा)53,107

चुनाव में एनडीए और महागठबंधन को मिली इतनी सीटें 

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 89 सीटें, जनता दल यूनाइटेड को 85 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें, राष्ट्रीय जनता दल को 25 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें, विकासशील इंसान पार्टी को 0 सीट, लेफ्ट को 2 सीटें और 9 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली है.   

प्रत्याशी व एजेंट की उपस्थिति में खोले गए स्ट्रांग रूम 

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक मतगणना के दिन सुबह स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो रिकार्डिंग के साथ खोला गया. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, ऑब्जर्वर, प्रत्याशी व एजेंट की उपस्थिति भी रही. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुरक्षा बल की निगरानी में केंद्र तक पहुंची EVM 

चुनाव में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो इसलिए इवीएम मशीनों को सुरक्षा बल की निगरानी में विशेष रूट चार्ट के अनुसार मतगणना हाल तक पहुंचाया गया. गणना पूरी होने के बाद इवीएम को पुनः सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में सील कर रख दिया गाया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav Result 2025: तेजस्वी या सम्राट के नहीं इन सीटों पर हुआ करीबी मुकाबला, महज कुछ वोटों से हुआ हार जीत का फैसला

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel