22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav Result 2025: तेजस्वी या सम्राट के नहीं इन सीटों पर हुआ करीबी मुकाबला, महज कुछ वोटों से हुआ हार जीत का फैसला

Bihar Chunav Result 2025: चुनाव परिणाम के दिन बिहार के लोगों की नजरें तो सबसे हॉट सीट पर तो थी ही लेकिन सबसे ज्यादा रोचक लड़ाई दूसरी सीटों पर हुई. जहां बेहद ही करीबी मुकाबला में हार और जीत का फैसला हुआ.

Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की जब घोषणा हो रही थी तो बिहार के साथ ही पूरे देश की नजर सूबे की 4 प्रमुख सीटों राघोपुर, महुआ, तारापुर और लखीसराय पर थी. लेकिन असली मुकाबला इन 4 सीटों पर नहीं बल्कि इससे इतर दूसरी सीटों पर हुआ. जहां महज कुछ वोटों की अंतर से प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन सीटों पर मुकाबला अंत तक रहा और फिर परिणाम किस पार्टी के गठबंधन में गया. 

विधानसभाप्रत्याशी (पार्टी)प्रत्याशी (पार्टी)जीत का अंतर
संदेशराधा चरण शाह, जेडीयूदीपू सिंह, राजद27 वोट
रामगढ़सतीश यादव, बसपाअशोक कुमार सिंह, बीजेपी30 वोट
अगिआंवमहेश पासवान, बीजेपीशिव प्रकाश रंजन, भाकपा (माले)95 वोट
नबीनगरचेतन आनंद, जेडीयूअमोद कुमार सिंह, राजद112 वोट
ढ़ाकाफैसल रहमान, राजदपवन जयसवाल, बीजेपी178 वोट
फॉरबिसगंजमनोज विश्वास, कांग्रेसविद्या सागर केशरी, बीजेपी221 वोट
बलरामपुरसंगीता देवी, लोजपा (रामविलास)मोहम्मद आदिल हसन, एमआईएम389 वोट
चनपटियाअभिषेक रंजन, कांग्रेसउमाकांत सिंह, बीजेपी602 वोट
बोधगयाकुमार सर्वजीत, राजदश्यामदास पासवान, लोजपा (रामविलास)881 वोट
बख्तियारपुरअरुण कुमार, लोजपा (रामविलास)अनिरुद्ध कुमार, राजद981 वोट

बिहार विधानसभा में एनडीए और महागठबंधन को मिली इतनी सीटें 

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 89 सीटें, जनता दल यूनाइटेड को 85 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें, राष्ट्रीय जनता दल को 25 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें, विकासशील इंसान पार्टी को 0 सीट, लेफ्ट को 2 सीटें और 9 सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली है.   

प्रत्याशी व एजेंट की उपस्थिति में खोले गए स्ट्रांग रूम 

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक मतगणना के दिन सुबह स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो रिकार्डिंग के साथ खोली गए. इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, ऑब्जर्वर, प्रत्याशी व एजेंट की उपस्थिति भी रही. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुरक्षा बल की निगरानी में केंद्र तक पहुंची EVM 

चुनाव में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो इसलिए इवीएम मशीनों को सुरक्षा बल की निगरानी में विशेष रूट चार्ट के अनुसार मतगणना हाल तक पहुंचाया गया. गणना पूरी होने के बाद इवीएम को पुनः सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में सील कर रख दिया गाया. 

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan met CM Nitish:  जीत के बाद CM नीतीश से मिले चिराग, मुख्यमंत्री पद को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel