21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 Result: बिहार के 2616 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक, जानें कब आएंगे नतीजे

Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग हो चुकी है. 243 विधानसभा सीटों पर 2616 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गयी है. अब सभी को इंतजार है शुक्रवार 14 नवंबर 2025 का, जिस दिन मतगणना होगी. इसी दिन मालूम होगा कि किस गठबंधन की सरकार बनेगी. किन 243 लोगों को बिहार के भाग्य विधाता अपना विधायक चुनेंगे.

Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग संपन्न होने के साथ ही 243 सीटों पर आज मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में 65 प्रतिशत मतदान हुआ, तो दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.14  प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान का प्रतिशत अभी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि कई जगहों से वोटिंग की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इस बार 243 विधानसभा सीटों पर 2616 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. 14 नवंबर को इनकी किस्मत का फैसला होगा. पहले चरण में राज्य के 16 मंत्री चुनाव लड़ रहे थे, तो दूसरे चरण में 9 मंत्रियों न भाग्य आजमाया. पहले चरण में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत भाजपा कोटे के 11 और जदयू कोटे के 5 मंत्री चुनाव लड़ रहे थे.

2616 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

पहले चरण में चुनाव में 1314 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के अलावा मंगल पांडेय, नितिन नवीन, जिवेश मिश्रा, संजय सरावगी, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी और महेश्वर हजारी जैसे दिग्गज मंत्री शामिल थे. दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों पर करीब ढाई दर्जन दिग्गजों समेत 1302 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें 9 मंत्री, 15 पूर्व मंत्री सहित राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से रालोमो की उम्मीदवार हैं, तो केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा कुमारी ने इमामगंज से हम के टिकट पर मैदान में थीं.

कांग्रेस, हम और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे मैदान में

बिहार के कुटुंबा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम, टिकारी से हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, गोबिंदगंज से लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मैदान में थे. भाकपा माले के महबूब आलम ने बलरामपुर सीट पर चुनाव लड़ा.

किस-किस सीट पर भाग्य आजमा रहे थे बिहार के मंत्री

क्रम संख्यामंत्रियों के नामकहां से लड़े थे चुनाव
1सम्राट चौधरीतारापुर विधासभा
2विजय कुमार सिन्हाखगड़िया विधानसभा
3मंगल पांडेयसीवान विधासभा
4नितिन नवीनबांकीपुर विधानसभा
5जीवेश मिश्राजाले विधानसभा
6संजय सरावगीदरभंगा विधानसभा
7विजय कुमार चौधरीसरायरंजन विधानसभा
8श्रवण कुमारनालंदा विधानसभा
9मदन सहनीबहादुरपुर विधानसभा
10महेश्वर हजारीकल्याणपुर विधानसभा
11बिजेंद्र प्रसाद यादवसुपौल विधानसभा
12सुमित कुमार सिंहचकाई विधानसभा
13नीतीश मिश्रझंझारपुर विधानसभा
14जयंत राजअमरपुर विधानसभा
15नीरज कुमार सिंह बबलूछातापुर विधानसभा
16रेणु देवीबेतिया विधानसभा
17लेशी सिंहधमदाहा विधानसभा
18कृष्णनंदन पासवानहरसिद्धि विधानसभा
19जमा खानचैनपुर विधानसभा
बिहार के मंत्रियों के नाम और विधानसभा सीट

दांव पर है इनकी प्रतिष्ठा

क्रम नंबरचर्चित नामकहां से लड़े थे चुनाव
1तेजस्वी प्रसाद यादवराघोपुर विधानसभा
2तेज प्रताप यादवमहुआ विधानसभा
3अनंत कुमार सिंहमोकामा विधानसभा
4मैथिली ठाकुरअलीनगर विधानसभा
5खेसारी लाल यादवछपरा विधानसभा
6मनीष कश्यपचनपटिया विधानसभा
7रितेश पांडेयकरगहर विधानसभा
8ज्योति सिंहकाराकाट विधानसभा
9शिवानी शुक्लालालगंज विधानसभा
10ओसामा शाहाबसीवान विधानसभा
11गोपाल मंडलगोपालपुर विधानसभा
12भाई वीरेंद्रमनेर विधानसभा
चर्चित चेहरों के नाम और विधानसभा सीट

Also Read: Bihar Election 2025: मगध-सीमांचल की 50 सीटें बनेंगी सत्ता के सिंहासन की सीढ़ी, जानें अभी कितने सीटों पर महागठबंधन और NDA का कब्जा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel