19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: आज 122 सीटों पर वोटिंग संपन्न, नौ मंत्रियों समेत दो दर्जन से अधिक दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद, जानें कितना प्रतिशत हुआ मतदान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बन गया है. दशकों बाद पहली बार राज्य के उग्रवाद प्रभावित पहाड़ी और जंगल क्षेत्रों में बिना किसी मतदान केंद्र को स्थानांतरित किये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार की शाम 06 बजे संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक 67.14 % तक मतदान हो चुके हैं. हालांकि यह आकड़ा अभी बढ़ सकता है. चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ, जबकि बाकी के 115 विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक वोट डाले गए. चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.

Bihar Election 2025: नौ मंत्रियों समेत दो दर्जन से अधिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर

आज मंगलवार को जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में लॉक हो चुकी है, उनमें मंत्री लेशी सिंह, रत्नेश सदा, रेणु देवी, मो जमा खान, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, परिवहन मंत्री शीला मंडल, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सुमित कुमार सिंह एवं मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी के नाम प्रमुख हैं. इसके अलावा महागठबंधन में राजद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार के कदवा से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम के नाम प्रमुख हैं.

Bihar Election 2025: गया और रोहतास के इस गांव में पहली बार हुआ मतदान

गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के तारबुआ व पिछुलिया गांव और रोहतास के दुर्गम रेहल गांव में पहली बार मतदान हुआ. बिहार पुलिस ने इन इलाकों में विशेष सुरक्षा योजना तैयार की थी. मतदान केंद्रों तक सशस्त्र जवानों की तैनाती, पहाड़ी मार्गों पर गश्ती दल, ड्रोन निगरानी और अतिरिक्त बल की व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने वोटिंग की.

Bihar Election 2025: यहां जानें दूसरे चरण के जिलेवार मतदान प्रतिशत

क्रम संख्याजिले का नाममतदान प्रतिशत
1गया67.50%
2कैमूर67.22%
3रोहतास60.69%
4औरंगाबाद67.50%
5अरवल63.06%
6जहानाबाद64.36%
7नवादा57.11%
8भागलपुर66.03%
9बांका68.91%
10जमुई67.81%
11सीतामढ़ी65.29%
12शिवहर67.31%
13मधुबनी61.79%
14सुपौल70.69%
15पूर्णिया73.79%
16अररिया67.79%
17किशनगंज76.26%
18कटिहार75.23%
19प चंपारण69.02%
20पू चंपारण69.31%
दूसरे चरण के जिलेवार मतदान प्रतिशत

Bihar Election 2025: इन जिलों में हुआ था प्रथम चरण में मतदान

क्रम संख्याजिले का नाममतदान प्रतिशत
1मधेपुरा65.74%
2सहरसा62.65%
3दरभंगा58.38%
4मुजफ्फरपुर65.23%
5गोपालगंज64.96%
6सीवान57.41%
7सारण60.90%
8वैशाली59.45%
9समस्तीपुर66.65%
10बेगूसराय67.32%
11खगड़िया60.65%
12मुंगेर54.90%
13लखीसराय62.76%
14शेखपुरा52.36%
15नालंदा57.58%
16पटना55.02%
17भोजपुर53.24%
18बक्सर55.10%
पहले चरण के जिलेवार मतदान प्रतिशत

Bihar Election 2025: बिहार की 121 सीटों पर हुई वोटिंग का प्रतिशत

क्रम संख्याविधानसभा के नाममतदान प्रतिशत
1मोकामा62%
2बाढ़59%
3बख्तियारपुर62%
4दीघा39%
5बांकीपुर40%
6कुम्हरार40%
7पटना साहिब58%
8फतुहा59%
9दानापुर55%
10मनेर58%
11फुलवारीशरीफ62%
12मसौढ़ी60%
13पालीगंज63%
14बिक्रम67%
15गायघाट56%
16औराई67%
17मीनापुर73%
18बोचहा65%
19सकरा75%
20कुढ़नी66%
21मुजफ्फरपुर57%
22कांटी69%
23बरूराज66%
24पारू71%
25साहेबगंज63%
26कुशेश्वरस्थान61%
27गौड़ाबौराम51%
28बेनीपुर59%
29अलीनगर58%
30दरभंगा ग्रामीण58%
31दरभंगा शहर59%
32हायाघाट57%
33बहादुरपुर60%
34केवटी62%
35जाले59%
36कल्याणपुर72%
37वारिसनगर69%
38समस्तीपुर70%
39उजियारपुर68%
40मोरवा58%
41सरायरंजन70%
42मोहिउद्दीननगर70%
43विभूतिपुर59%
44रोसड़ा64%
45हसनपुर68%
46एकमा57%
47मांझी57%
48बनियापुर64%
49तरैया59%
50मढ़ौरा65%
51छपरा56%
52गड़खा62%
53अमनौर65%
54परसा66%
55सोनपुर65%
56सीवान57%
57जीरोदेई57%
58दरौली55%
59रघुनाथपुर51%
60दरौंदा57%
61बड़हरिया62%
62गौरेयाकोठी60%
63महाराजगंज60%
64तारापुर59%
65मुंगेर50%
66जमालपुर57%
67हाजीपुर62%
68लालगंज60%
69वैशाली59%
70महुआ55%
71राजापाकड़52%
72राघोपुर64%
73महनार55%
74पातेपुर67%
75चेरियाबरियारपुर69%
76बछवाड़ा70%
77तेघड़ा70%
78मटिहानी69%
79साहेबपुर कमाल61%
80बेगूसराय66%
81बखरी57%
82अस्थावां55%
83बिहारशरीफ53%
84राजगीर60%
85इस्लामपुर60%
86हिलसा60%
87नालंदा61%
88हरनौत56%
89संदेश58%
90बड़हरा57%
91आरा45%
92अगियांव50%
93तरारी54%
94जगदीशपुर55%
95शाहपुर55%
96बैकुंठपुर68%
97बरौली67%
98गोपालगंज64%
99कुचायकोट66%
100भोरे61%
101हथुआ66%
102ब्रह्मपुर58%
103बक्सर58%
104डुमरांव61%
105राजपुर54%
106सोनबरसा56%
107सहरसा67%
108सिमरी बख्तियारपुर66%
109महिषी61%
110अलौली66%
111खगड़िया65%
112बेलदौर57%
113परबत्ता56%
114आलमनगर67%
115बिहारीगंज65%
116सिंहेश्वरस्थान67%
117मधेपुरा66%
118शेखपुरा55%
119बरबीघा52%
120सूर्यगढ़ा65
121लखीसराय61%
पहले चरण में हुए विधानसभा के मत प्रतिशत

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel