Bihar Election 2025: NDA के जीतते ही सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़, ट्रेंड हुआ ‘नो मोर जंगलराज’ vs ‘डबल इंजन’

CM Nitish Kumar and PM Modi
Bihar Election 2025 : शुक्रवार को जब चुनाव के नतीजे आए तो सोशल मीडिया पर भी NDA की समर्थन में मीम की बाढ आ गई. यूजर्स ने अपने हिसाब से इन मीम्स का इस्तेमाल किया.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की लड़ाई सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लड़ी गई. महागठबंधन ने जहां इस बार सबसे ज्यादा वोट चोर गद्दी छोड़ और नहीं चाहिए एनडीए सरकार को चुनाव के दौरान ट्रेंड कराया. वहीं, एनडीए ने नो मोर जंगलराज और डबल इंजन सरकार को ट्रेंड कराया. ये तो रही राजनीतिक लड़ाई की बात. इसके इतर भी सोशल मीडिया पर एक जंग लड़ी गई और इसका असर ये हुआ की शुक्रवार को पूरा सोशल मीडिया चुनावी मीम से भर गया.
सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़
शुक्रवार को जैसे-जैसे रुझान सामने आने लगे और NDA गठबंधन को जीत मिली. वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर मीम की बाढ आ गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम शेयर किया और एक्स पर ट्रेंड कराया गया.
पीएम मोदी से लेकर CM नीतीश तक रहें एक्टिव
पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैलियों के अलावा ज्यादा से ज्यादा वोटरों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने काम को गिनाया और समय-समय पर सीएम नीतीश ने एक्स पर पोस्ट और डेटा के साथ विपक्ष खासकर राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव पर हमला बोला.
‘नो मोर जंगलराज’ vs ‘डबल इंजन’
सत्ता पक्ष की तरफ से चौतरफा हमले के बाद विपक्ष ने पलटवार किया और सोशल मीडिया पर तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार और बिहार मांगे तेजस्वी सरकार का ट्रेंड चलाया. इसके बाद सत्ता पक्ष ने फिर से पलटवार किया और ‘नो मोर जंगलराज’ vs ‘डबल इंजन’ को ट्रेंड कराया. अब इन नारों का जमीन पर कितना असर हुआ यह वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना कंफर्म हो गया है कि चुनावी लड़ाई इस बार जमीन से हटकर सोशल मीडिया पर भी लड़ी गई. है
Also Read: Bihar Election Result 2025: युवाओं की पहली पसंद भतीजे तेजस्वी, फिर भी बाजी मार ले गए चाचा नीतीश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




