Bihar Election 2025 : बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला लालगंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जेल में बंद मुन्ना शुक्ला को लालगंज जेल से अब भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.
सरकार को दी ये चेतावनी
मुन्ना शुक्ला को भागलपुर जेल में शिफ्ट किये जाने को लेकर बताया गया कि वे जेल से ही फोन पर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. जिसके कारण कहीं ना कहीं चुनाव प्रभावित हो सकता है. हालांकि, इस मामले में शिवानी शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए ये कहा कि उनके पिता को जान से मारने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सरकार को चेताया भी कि अगर उनके पिता को एक खरोंच भी आई तो वे सरकार को छोड़ेंगी नहीं.
शिवानी शुक्ला हुईं इमोशनल
इंटरव्यू के दौरान पिता से जुड़े सवालों को लेकर शिवानी शुक्ला इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने कहा, मेरे पापा को भागलपुर भेजा जा रहा है. ये लोग डरे हुए हैं. जो इंसान किसी से बातचीत नहीं कर पा रहा और ना ही किसी से मिल पा रहा है, उन्हें बिना किसी वजह भागलपुर जेल भेजा जा रहा है.
मुन्ना शुक्ला को किया जा रहा टॉर्चर
शिवानी शुक्ला ने इस दौरान दावा किया कि सरकार हिल रही है, तभी मेरे पापा को भागलपुर जेल भेजा जा रहा है. ये टॉर्चर करने का तरीका है और मेरे पापा टॉर्चर हो रहे हैं. शिवानी शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पिता की हत्या की जा सकती है. उन्होंने कहा, मेरे पापा को मारने की साजिश है. पापा को एक खरोंच भी आई तो इस सरकार को छोडूंगी नहीं. मैं एक वकील हूं और इसके नाते सारे अधिकार जानती हूं. इस तरह से शिवानी शुक्ला ने बिहार चुनाव के बीच सरकार पर बड़ा आरोप लगाया.
Also Read: Bihar Election 2025: नित्यानंद राय का दावा,तेजस्वी ना राघोपुर से जीतेंगे,ना बनेंगे मुख्यमंत्री

