21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result 2025: काउंटिंग के बीच मैथिली ठाकुर की आई पहली प्रतिक्रिया, बोली- यह एक सपने जैसा है

Bihar Election Result 2025: बिहार के अलीनगर विधानसभा सीट से मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. इस बीच मैथिली ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. दरअसल, मैथिली ठाकुर का कहना है कि यह उनके लिये सपने जैसा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने लोगों को बेटी की तरह सेवा करेंगी.

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अलीनगर विधानसभा सीट से फेमस गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. ऐसे में मैथिली ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा, यह एक सपने जैसा है. लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं.

‘बेटी की तरह करूंगी अपने लोगों की सेवा’

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मैथिली ठाकुर ने यह भी कहा, विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा और मैं अपने क्षेत्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी. मैं अभी केवल अलीनगर को देख सकती हूं और यह देख सकती हूं कि मैं उनके लिए कैसे काम कर सकती हूं.

‘पार्टी की तरफ से जारी मेनिफेस्टो को लोगों तक पहुंचाउंगी’

मैथिली ठाकुर ने आगे यह भी कहा, पार्टी की तरफ से जो मेनिफेस्टो जारी किया गया, उसे लोगों तक पहुंचाउंगी. दरअसल, कई बार योजनाएं लोगों तक किसी कारणवश नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में तमाम योजनाओं को लोगों तक पहुंचाउंगी. लोगों के भरोसे पर खड़ा उतरने के लिये अगले पांच सालों में तमाम वादों को पूरा करूंगी.

अलीनगर सीट से भाजपा ने दिया टिकट

मैथिली ठाकुर एक लोकगायिका हैं. बिहार की अलग-अलग भाषाओं में वो गीत गाती हैं. देश-विदेश में वह पहले ही अपनी पहचान बना चुकीं हैं, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं हैं, वह सुर्खियों में हैं. बीजेपी ने उन्हें दरभंगा के अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. चुनाव से पहले वे ‘पाग विवाद’ को लेकर भी चर्चा में थी. हालांकि, लगातार उनके जीत के दावे किये जा रहे थे. ऐसे में वह फिलहाल अलीनगर सीट से आगे चल रही हैं.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Video: बाहुबली अनंत सिंह करा रहे हैं भोज, जेडीयू ऑफिस के बाहर ढोल-नगाड़े की धुन पर डांस

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel