Bihar Chunav Parinaam Live: सोशल मीडिया पर गड़बड़ी फैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस ऐसे रख रही नजर, पूर्णिया की एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा

पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत
Bihar Chunav Parinaam Live: बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दिन पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कुछ दिशा-निर्देश भी दिए.
Bihar Chunav Parinaam Live: बिहार विधानसभा चुनाव की गिनती आज सुबह से शुरू हो चुकी है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. तीन लेयर के सुरक्षा घेरों के बीच वोटों की गिनती जारी है. इस दौरान पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
सीएपीएफ की 19 कंपनियां तैनात
एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे जिले के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 19 कंपनियों को तैनात किया गया है. ये सीएपीएफ के जवाब सिर्फ मतगणना के दौरान अपनी ड्यूटी निभाएंगे. ये जवान अपने-अपने इलाके में लगातार फ्लैग मार्च भी कर रहे हैं. कहीं भी पांच से अधिक लोगों की भीड़ को जुटने से मना किया गया है. उन्होंने पूरी उम्मीद जताई है कि मतगणना का कार्य पूरे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.
यहां हुआ रूट डायवर्जन
वोटों की गिनती के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक रूटों का डायवर्जन किया गया है. पूर्णिया कॉलेज और जिला स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इसलिए इनके सामने वाली सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है. इन सड़कों पर न तो गाड़ियों का आवागमन होगा और न ही यहां गाड़ियों की पार्किंग ही की जाएगी. इसके अलावा यहां किसी तरह का जमावड़ा करने की भी अनुमति नहीं होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कंट्रोल रूम से निगरानी
इसके अलावा एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए कंट्रोल रूप में एक विशेष टीम की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से अगर किसी तरह की गड़बड़ी की कोशिश होती है तो एफआईआर दर्ज करके इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav Update: मतगणना के पहले भगवान की शरण में पहुंचे डिप्टी सीएम, एनडीए की जीत का किया दावा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




