Bihar Chunav 2025: PM नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए प्रचार की धार को तेज करते हुए, आगामी 3 नवंबर को कटिहार में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. उनका यह दौरा भाजपा प्रत्याशी और NDA के उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद के समर्थन में चुनावी माहौल को मजबूत करने के उद्देश्य से है.
पटना में कब होगा रोड शो (Bihar Chunav 2025)
कटिहार की रैली से ठीक एक दिन पहले 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचेंगे जहां वे NDA प्रत्याशियों के समर्थन में एक भव्य रोड शो करेंगे. बिहार BJP टीम इस मेगा इवेंट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है.
कटिहार में कब और कहां होगी PM मोदी की सभा?
कटिहार के DM मनेश कुमार मीणा ने आधिकारिक तौर पर PM मोदी के कार्यक्रम की पुष्टि की है और उनके दौरे से जुड़ी प्रशासनिक जानकारी साझा की है. DM के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर बाद करीब तीन बजे कटिहार पहुंचेंगे. जनसभा के लिए ज़िले के भसना के समीप का स्थान निश्चित किया गया है, जहां कार्यक्रम स्थल के पास ही पीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड का निर्माण भी अंतिम चरण में है. ज़िला प्रशासन को प्रधानमंत्री के पूरे मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मिल चुकी है, जिसके आधार पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
कटिहार में किन जगहों पर रहेगा आवाजाही बंद?
PM नरेंद्र मोदी की यात्रा को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अभी से बेहद सख्त कर दिया है. कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक (SP) शिखर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण 3 नवंबर को कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इस सड़क मार्ग पर यातायात की अनुमति शाम पाँच बजे के बाद ही दी जाएगी.
बॉर्डर एरिया में रहेगी कड़ी सुरक्षा
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं, जिसमें रेल क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. SP ने बताया कि बंगाल से सटी ज़िले की सीमा पर स्थित सभी थानों को ‘अलर्ट मोड’ पर रखा गया है. इसके अतिरिक्त, झारखंड के साहिबगंज ज़िले से सटे कटिहार के दियारा इलाकों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि PM के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
Also Read: जानिए कौन थे दुलारचंद यादव, जिनकी हत्या से दहला बिहार का सियासी गलियारा

