16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: सब जीत गए, सिर्फ चकाई ने रोका मंत्री का विजयी सफर, देखिये पूरी सूची

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जहां एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की, वहीं चकाई सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला. सरकार के अधिकतर मंत्री जीत गए, लेकिन चकाई में मंत्री सुमित कुमार सिंह को महागठबंधन की प्रत्याशी सावित्री देवी ने 12972 वोटों से हार मिली.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की आंधी में महागठबंधन के उम्मीदवार बिखर गये. एनडीए के एक मंत्री को छोड़ कर वे दूसरे किसी मंत्री को हरा नहीं पाये. छह और 11 नवंबर को हुए मतदान में दो उपमुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार, नितिन नवीन, मंगल पांडेय समेत राजू कुमार सिंह 106322 वोट पाकर 13522 वोट से जीते हैं.

गया टाउन से प्रेम कुमार 90529 वोट पाकर 26386 वोट से जीत का सिलसिला जारी रखा है. दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी 21104 से वोटों से जीते. एक मात्र मंत्री सुमित कुमार सिंह चकाई सीट से पराजित हो गये.

12972 वोटों से हारे सुमित सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम ने सत्ताधारी एनडीए के लिए शानदार जीत की कहानी लिखी है, लेकिन इस चुनावी महासंग्राम में सरकार के कई मंत्रियों की सीटों पर महागठबंधन के नेताओं से कड़ा मुकाबला था. चकाई में राजद से जीतने वाली प्रत्याशी सावित्री देवी को 80357 वोट मिले, वहीं जदयू प्रत्याशी व मंत्री सुमित कुमार सिंह को 67385 वोट मिले. सावित्री देवी ने सुमित कुमार सिंह को 12972 वोट से हराया.

चुनाव जीतने वाले बीजेपी कोटे से मंत्री

क्रमांकमंत्री के नाम सीट परिणाम
1मंगल पांडेसीवानजीते
2नितिन नवीनबांकीपुरजीते
3सम्राट चौधरीतारापुरजीते
4विजय सिन्हालखीसरायजीते
5जीवेश मिश्राजालेजीते
6संजय सरावगीदरभंगा शहरीजीते
7केदार गुप्ताकुढ़नीजीते
8राजू कुमारसाहेबगंजजीते
9कृष्ण कुमार मंटूअमनौरजीते
10सुनील कुमारबिहारशरीफजीते
11सुरेंद्र मेहताबछवाड़ाजीते
12नीतीश मिश्रझंझारपुरजीते
13नीरज कुमार सिंहछातापुरजीते
14रेणु देवीबेतियाजीते
15कृष्णनंदनहरसिद्धिजीते
16डॉ प्रेम कुमारगया जीजीत

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

चुनावी मैदान में उतरे जदयू कोटे से मंत्री

क्रमांक मंत्री के नाम विधानसभा सीट परिणाम
1विजय कुमार चौधरीसराय रंजनजीते
2बिजेंद्र प्रसाद यादवसुपौलजीते
3श्रवण कुमारनालंदाजीते
4मदन सहनीबहादुरपुरजीते
5महेश्वर हजारीकल्याणपुरजीते
6रत्नेश सदासोनबरसाजीते
7सुमित कुमार सिंहचकाईहारे
8जयंत राजअमरपुरजीते
9लेशी सिंहधमदाहाजीते
10जमा खानचैनपुरजीते
11शीला मंडलफुलपरासजीत

इसे भी पढ़ें: NDA के 33 राजपूत नेताओं ने जीती बिहार की लड़ाई, यहां देखें नाम, सीट और पार्टी की पूरी सूची

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel