ePaper

Anant Singh: 14 दिन के लिये जेल में बंद अनंत सिंह से मुलाकात करने पर लगी रोक, नहीं मिलेगी विशेष सुविधाएं

3 Nov, 2025 2:04 pm
विज्ञापन
Anant Singh not be given any special facilities dularchand murder case

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह

Anant Singh: दुलारचंद हत्याकांड को लेकर बाहुबली नेता अनंत सिंह 14 को दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. ऐसे में अब अनंत सिंह से मुलाकात करने पर भी रोक लगा दी गई है. कोई भी अनंत सिंह से नहीं मिल सकते हैं. इस दौरान पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

विज्ञापन

Anant Singh: मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह को 14 दिनों के लिये जेल भेजा गया. दुलारचंद हत्याकांड मामले में शनिवार की देर रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. जिसके बाद अब अनंत सिंह से किसी के भी मुलाकात करने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधाएं भी नहीं मिलने वाली है.

दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह से होगी पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, जेल में अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. जेल मैनुअल के अनुसार अनंत सिंह उच्च श्रेणी बंदी की कैटेगरी में शामिल नहीं हैं. जिसके कारण उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही कोई भी उनसे मुलाकात भी नहीं कर सकेंगे. इस दौरान अनंत सिंह से पूछताछ की जायेगी. इसके साथ ही उनसे हथियार, गाड़ी और उसे चलाने वालों की जानकारी लेने की कोशिश करेगी. यह भी पता लगाया जायेगा कि हथियार किसका था कहां से लाया गया था.

30 अक्टूबर को हुई थी घटना

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है. 30 अक्टूबर को घोसवरी-भदौर थाना क्षेत्र की सीमा पर जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के काफिलों में हुई भिड़ंत ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की मौत हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. शनिवार को गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीएपीएफ की 13 कंपनियां, एसटीएफ की दो यूनिट और क्यूआरटी की चार टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही भदौर और घोसवरी थानाध्यक्षों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान कर सजा दी जा सके.

Also Read: Bihar Election 2025: ‘पहले की सरकार फालतू थी, बहुत बुरा हाल था’, भागलपुर में सीएम नीतीश लालू-राबड़ी शासनकाल पर भड़के

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें