Bihar Election 2025 Phase 2 Voting : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में भी लोगों का उत्साह गजब का दिख रहा है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 47.62 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
किशनगंज में में 51.86 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक वोटिंग किशनगंज में 51.86 फीसदी जबकि सबसे कम मधुबनी में 43.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह पश्चिमी चंपारण में 48.91 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 48.01, शिवहर में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.28, मधुबनी में 43.39, सुपौल में 48.22 , अररिया में 46.87 प्रतिशत, किशनगंज में 51.86 प्रतिशत, पूर्णिया में 49.63 प्रतिशत, कटिहार में 48.50, बांका में 50.07 फीसदी, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 अरवल में 47.11, जहानाबाद में 46.07, औरंगाबाद में 49.45, गया में 50.95, नवादा में 43.45 जमुई में 50.91 और भागलपुर में 45.09 वोटिंग हुई है. आपको एक बार फिर से बता दें कि ये आंकड़े दोपहर एक बजे तक के ही है और चुनाव आयोग हर दो घंटे पर नया आंकड़ा जारी करता है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दूसरे चरण में NDA ने 122 और महागठबंधन ने उतारे 127 उम्मीदवार
चुनाव के दूसरे चरण में जिन 122 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें एनडीए की ओर से 122 उम्मीदवार जिनमें भाजपा के 53 प्रत्याशी, जदयू के 44, लोजपा (रामविलास) के 15 , हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के छह, लोजपा (रामविलास) के 15 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, हागठबंधन के 127 उम्मीदवार जिनमें राजद के 71 उम्मीदवार, कांग्रेस के 37, भाकपा माले के 6, भाकपा के 4, वीआईपी के 8 और माकपा के एक उम्मीदवार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.
वोटिंग के लिए बनाए गए 45,399 मतदान केंद्र
पहले चरण के मतदान में एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, दूसरे चरण में भी यह आंकड़ा और बढ़ा है. चुनाव आयोग की तरफ से वोटिंग के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 5,326 शहरी क्षेत्र में जबकि 40,073 ग्रामीण क्षेत्र में है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election Result : सबसे पहले बरौली और सबसे आखिरी में भोरे का आयेगा रिजल्ट, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

