ePaper

Year Ender 2025: थर्मामीटर से घघरी तक, साल भर भोजपुरी के इन सुपरहिट गानों ने इंटरनेट पर किया राज, देखें लिस्ट

16 Dec, 2025 12:36 pm
विज्ञापन
Year Ender 2025 Bhojpuri Songs

Year Ender 2025: साल 2025 में भोजपुरी गानों ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स पर जबरदस्त धमाल मचाया है. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और शिल्पी राज के सुपरहिट गानों ने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज बटोरे. इसी बीच आइए साल के टॉप ट्रेडिंग गानों की लिस्ट पर एक नजर डालते है.

विज्ञापन

Year Ender 2025: साल 2025 में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हुए, जिन्होंने यूट्यूब ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम रील्स पर भी जबरदस्त धमाल मचाया. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, नीलकमल सिंह और शिल्पी राज जैसे बड़े सितारों के गानों ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. भोजपुरी गानों की सबसे बड़ी खासियत है कि इनका क्रेज सिर्फ सुनने तक नहीं रहता, बल्कि लोग इन पर जमकर रील्स बनाते है. शादी-पार्टी हो या सोशल मीडिया, हर जगह इन गानों की गूंज सुनाई दी. इसी बीच आइए नजर डालते हैं साल 2025 के उन 6 भोजपुरी गानों पर, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़े और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

कमरिया में पीर

खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का रोमांटिक गाना ‘कमरिया में पीर’ साल 2025 के पॉपुलर गानों में शामिल रहा. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज ने इस गाने को और खास बना दिया. खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस गाने ने 67 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे.

थर्मामीटर

शिल्पी राज का सोलो सॉन्ग ‘थर्मामीटर’ इस साल का बड़ा हिट साबित हुआ. गाने में नम्रता मल्ला की अदाएं और एक्सप्रेशन लोगों को खूब पसंद आए. इसके बोल और म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर अलग ही ट्रेंड बना दिया. इस गाने ने खबर लिखे जाने तक 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए.

घघरी

पवन सिंह का गाना ‘घघरी’ 22 अप्रैल 2025 को रिलीज हुआ यह गाना महीनों तक यूट्यूब ट्रेंडिंग में बना रहा. पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज, साथ ही श्वेता शर्मा की शानदार परफॉर्मेंस ने गाने को सुपरहिट बना दिया. 96 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ यह गाना साल के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर भोजपुरी गानों में शामिल हो गया.

सइयां सेवा करे

‘सइयां सेवा करे’ पवन सिंह इस गाने ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. 108 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका यह गाना आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है. गाने में अंजलि राघव की मौजूदगी ने इसे और चर्चा में ला दिया. 

तितली शहर के

नीलकमल सिंह की आवाज में सजा ‘तितली शहर के’ एक सॉफ्ट और दिल को छू लेने वाला भोजपुरी गाना है. यह गाना फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 का हिस्सा है. निरहुआ और ऋचा दीक्षित पर फिल्माया गया यह गाना अपनी मेलोडी की वजह से तेजी से लोगों के दिलों में छा गया. 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ यह गाना साल के सुपरहिट गानों में शामिल रहा.

पापे पड़ी

पवन सिंह और शालिनी का यह गाना ‘पापे पड़ी’ सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता नजर आया. इस गाने की एनर्जी, म्यूजिक और केमिस्ट्री ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रियांशु सिंह के म्यूजिक ने गाने को और दमदार बना दिया. खबर लिखे जाने तक इस गाने ने 39 मिलियन से ज्यादा व्यूज व्यूज हासिल किए. 

ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee Viral Video: आम्रपाली-निरहुआ के ‘सैया जी सेलफिश’ पर पति को नईहर जाने की धमकी देते दिखी रानी चटर्जी, एक्सप्रेशन देख फैंस हुए दीवाने

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘कमर करे लच लच लच’, नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी के डांस ने फिर मचाया इंटरनेट पर तहलका, 239 मिलियन पार पहुंचा आंकड़ा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का पुराना गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 8 साल बाद भी धमाल मचा रहा ‘मर्डर करैबु का’

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें