Shilpi Raj New Bhojpuri Song: होली से पहले ही शिल्पी राज का ‘एक दू तीन’ सॉन्ग हुआ रिलीज, रंगों में रंगी दिखी एक्ट्रेस शिवानी गुप्ता

शिल्पी राज का नया गाना, फोटो- इंस्टाग्राम
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: होली से पहले ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली के रंग घुलने लगे हैं. भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और विजय चहौन की आवाज में नया गाना ‘एक दू तीन’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ये एक मजेदार होली सॉन्ग है.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Ek Du Tin: एक बार फिर भोजपुरी पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज अपने लेटेस्ट ट्रैक ‘एक दू तीन’ को लेकर आ गई है. शिल्पी और विजय चौहान के आवाज में सजा यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. म्यूजिक वीडियो में विजय के साथ भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस शिवानी गुप्ता नजर आ रही है. ये एक होली सॉन्ग है, जिसे सुनकर दर्शक थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.
यहां देखें ‘एक दू तीन’ गाने का वीडियो
होली की रंगो में रंगी शिवानी गुप्ता
म्यूजिक वीडियो में सिंगर विजय चौहान के साथ शिवानी गुप्ता जबरदस्त ठुमका लगा रही है. एक्ट्रेस ने गाने में स्टाइलिश टॉप और ब्राउन कलर का स्कर्ट पहना है. जबकि विजय ने गुलाबी कुर्ता पहना हुआ है. पूरे सॉन्ग में दोनों एक-दूसरे के साथ होली खेलते हुए दिख रहे हैं. होली सेलिब्रेशन वाला ये सॉन्ग सुनने में काफी मेजदार लग रहा है. वीडियो में दोनों मस्ती भरे अंदाज में एक-दूसरे से रोमांस करते और रंग खेलते दिख रहे हैं.
गाने पर यूजर्स का रिएक्शन
शिल्पी राज के लेटेस्ट ट्रैक पर यूट्यूब पर कमेंट्स की बौछार आ गई है. एक मीडिया यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, विजय चौहान भैया बवाल सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट बा हो बॉस. एक यूजर ने लिखा, जियो भोजपुरी बाहुवली आवाज के जादूगर किंग ब्रांड एम्बेसडर ग्लोबल स्टार पावरफुल सॉन्ग ब्लॉकबस्टर बलास्ट. एक यूजर ने लिखा, मल्टी टैलेंटेड स्टार विजय चौहान. एक यूजर ने लिखा, सुपर नाइस वीडियो विजय भैया. एक यूजर ने लिखा, अब भोजपुरी में विजय भैया फिर से आग लगाने वाला सॉन्ग लेकर आए.


सॉन्ग की जानकारी
- सॉन्ग – एक दू तीन
- सिंगर – अतुल तिवारी
- म्यूजिक डायरेक्टर- विकास यादव
- लीरिक्स – अतुल तिवारी
- वीडियो डायरेक्टर – हनी पांडे
- वीडियो एडिटर – किशोर राज
- वीडियो डीआई – रोहित सिंह
- एक्ट्रेस- शिवानी गुप्ता
- प्रोड्यूसर- माधवी गुप्ता
- कम्पनी लेबल – एम म्यूजिक भोजपुरी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




