ePaper

Samar Singh New Bhojpuri Song: नया गाना 'प्यार अब ना होई' से समर सिंह मचाएंगे धमाल, काजल त्रिपाठी संग दिखेगी शानदार केमिस्ट्री

3 Jan, 2026 12:53 pm
विज्ञापन
Samar Singh New Bhojpuri Song pyaar ab na hoee

समर सिंह का नया गाना 'प्यार अब ना होई', फोटो- इंस्टाग्राम

Samar Singh New Bhojpuri Song pyaar ab na hoee: भोजपुरी सिंगर समर सिंह इन दिनों अपने नये सॉन्ग 'प्यार अब ना होई' को लेकर चर्चा में है. सॉन्ग में समर और काजल त्रिपाठी की जोड़ी बनेगी. सॉन्ग का पोस्टर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन

Samar Singh New Bhojpuri Song pyaar ab na hoee: भोजपुरी सिंगर समर सिंह एक बार फिर से अपने नये सॉन्ग ‘प्यार अब ना होई’ को लेकर चर्चा में है. समर ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग का पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया है. ऐसा लग रहा है कि ये एक दुख भरा सॉन्ग है. पोस्टर में समर दुख में डूबे लग रहे हैं. सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा, इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया. सिर्फ पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा ये सॉन्ग जल्द ही आ रहा है. आइए गाने के बारे में बताते हैं.

समर सिंह का नया गाना ‘प्यार अब ना होई’

भोजपुरी गाना ‘प्यार अब ना होई’ का पोस्टर आउट हो चुका है. पोस्टर में समर सिंह बैठे हुए दिख रहे हैं. उनके एक हाथ में शराब की बोतल है और दूसरे में सिगरेट है. उनकी आंखों में एक दुख दिख रहा है. उन्होंने ब्लैक जैकेट और ब्लैक टी शर्ट और जींस पहना हुआ है. ये सॉन्ग छोटू यादव ने लिखा है और म्यूजिक रोहन सिंह का है. वीडियो प्रिंस सिंह जानू का है और डीओपी गोविंद और पिंटू है. कॉन्सेप्ट समर मोदी का है. गाने में काजल त्रिपाठी नजर आएंगी और ये गाना एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.

समर सिंह के इन दो गानों ने दर्शकों को किया इम्प्रेस

इससे पहले समर सिंह का रोमांटिक गाना ‘अलम दे दा बहिया में’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ हिमांशी सिंह दिखी थी. सॉन्ग में दोनों ऑन स्क्रीन पति-पत्नी बने थे और उनके बीच नोकझोंक देखने को मिली थी. सॉन्ग समर सिंह ने ही गाया था और म्यूजिक अभिराम पांडे का था. इसके अलावा उनके सॉन्ग ‘किस करिहइया में’ को भी सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिला था. गाने के म्यूजिक वीडियो में समर के अपोजिट काजल त्रिपाठी ने काम किया था.

यह भी पढ़ेंSamar Singh New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया समर सिंह का नया गाना ‘अलम दे दा बहिया में’, रोमांटिक अंदाज में दिखी हिमांशी सिंह

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें