ePaper

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया भोजपुरी धमाका ‘राजा रंगबाज’ रिलीज, खुशी कक्कड़ संग रोमांस ने मचाई सनसनी

12 Dec, 2025 8:38 am
विज्ञापन
Pawan Singh New Song Raja Rangbaaz

पवन सिंह का नया गाना 'राजा रंगबाज' , फोटो- इंस्टाग्राम

Pawan Singh New Song: पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'राजा रंगबाज' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही इसपर यूजर्स के कमेंट्स की बरसात होने लगी. सॉन्ग में पवन सिंह एक्ट्रेस खुशी कक्कड़ संग रोमांस कर रहे हैं.

विज्ञापन

Pawan Singh New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से पॉपुलर पवन सिंह का नया गाना आज आ गया है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. पवन सिंह के नये सॉन्ग का नाम ‘राजा रंगबाज’ है. सॉन्ग दर्शकों का दिल जीत रहा है. सॉन्ग में टीआरपी किंग का दमदार स्टाइल और एनर्जी साफ दिख रहा है. सॉन्ग में उनके साथ एक्ट्रेस खुशी कक्कड़ कदम से कदम मिलाकर डांस कर रही है. सॉन्ग के कलाकार के बारे में आपको बताते हैं.

पवन सिंह का धांसू गाना ‘राजा रंगबाज’

खुशी कक्कड़ संग पवन सिंह का रोमांस

पवन सिंह का नया गाना ‘राजा रंगबाज’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग में वह खुशी कक्कड़ संग रोमांस करते दिख रहे हैं. सॉन्ग के बोल, बीट्स और डांस सब कुछ जबरदस्त है. खुशी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है और उनपर ये लुक सूट कर रहा है. जबकि पवन सिंह का स्टाइलिश लुक उनके फैंस को दीवाना बना कर देगा. सॉन्ग को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. गाने में पावर स्टार के चार्म से आप बच नहीं पाएंगे.

सॉन्ग के कलाकारों के बारे में जानें

  • सॉन्ग रिलीज चैनल- जेएमएफ भोजपुरी
  • सिंगर- पवन सिंह और खुशी कक्कड़
  • लिरिक्स- बिट्टू विद्रदार्थी
  • म्यूजिक डायरेक्टर- शुभम राज (एसबीआर)
  • डायरेक्टर- बद्री झा
  • क्रिएटिव डायरेक्टर – नितेश सिंह
  • कोरियोग्राफर- गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर
  • एडिट- र निन्जा
  • वीएफएक्स- आकाश सिंह

सॉन्ग पर आ रहे ताबड़तोड़ कमेंट्स

पवन सिंह के नये गाने पर कमेंट्स की बौछार होने लगी है. एक यूजर ने कहा, टीआरपी किंग पॉवर स्टार,ट्रेंड सेटर पवन सिंह का यह सॉन्ग बिलियन क्लब में शामिल होगा. एक यूजर ने लिखा, टीआरपी किंग का नया गाना धांसू है. एक यूजर ने लिखा, पावर स्टार है भाई गाना आते ही हिट हो जाता है. एक यूजर ने लिखा, एक ही दिल है कितनी बार आप जीतोगे भैया.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh New Song Dhamaka: पवन सिंह के नए गाने ‘धमाका’ ने मचाई सनसनी, त्रिशाकर मधु की ग्लैमरस स्टाइल पर फैंस फिदा

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें