ePaper

निरहुआ ने इस भोजपुरी एक्ट्रेस को बताया अपना ड्रीम गर्ल, शेयर किया रोमांटिक VIDEO, फैंस बोले- प्यार हवा…

11 Jan, 2025 5:22 pm
विज्ञापन
Amrapali Dubey on working with Nirahua

Nirahua aka dinesh lal yadav

Nirahua: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने आम्रपाली यादव को अपना ड्रीम गर्ल बताया. उन्होंने एक्ट्रेस के लिए एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया. जिसे देखकर फैंस ने अजीबो गरीब सवाल पूछे.

विज्ञापन

Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी फेमस है. इसमें सबसे पहला नाम निरहुआ और आम्रपाली यादव का है. स्टार्स कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी रही है. दोनों इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं. जिसे देखकर फैंस क्यास लगाते हैं कि क्या वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि आम्रपाली ने हमेशा निरहुआ को अपना अच्छा दोस्त बताया है. अब भोजपुरी स्टार ने आम्रपाली को यादव को अपने लेटेस्ट पोस्ट में ड्रीम गर्ल कहा.

निरहुआ ने स्पेशल अंदाज में किया आम्रपाली को बर्थडे विश

आम्रपाली आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें फैंस के साथ-साथ प्रदीप पांडे चिंटू, यश कुमार, संचिता बनर्जी, अवधेश मिश्रा, रितेश पांडे, अरविंद अकेला कल्लू, स्मृति सिंहा और मधु सिंहा जैसे स्टार्स ने बधाई दी. हालांकि जिस पोस्ट पर फैंस की नजरें टिकी रह गई. वह कोई और की नहीं, बल्कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का है.

निरहुआ ने आम्रपाली को कहा ड्रीम गर्ल

दरअसल निरहुआ ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें आम्रपाली दुबे और उनकी कुछ तसवीरें हैं, जो उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान क्लिक करवाई हैं. कई स्लाइड में रोमांटिक फोटो भी है, जिसमें दोनों एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. आम्रपाली की कुछ अकेले की भी फोटोज हैं. इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ड्रीम गर्ल.’

निरहुआ के वीडियोज पर फैंस ने किया यह कमेंट

निरहुआ और आम्रपाली को साथ देखकर फैंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, ”प्यार हवा में उड़ रहा है… यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं… बस बताना नहीं चाह रहे हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आम्रपाली जी का बर्थडे हो और निरहुआ जन्मदिन की बधाई न दे… ऐसा हो ही नहीं सकता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सर आप दोनों कब अपना रिश्ता ऑफिशियल करेंगे.”

यह भी पढ़ें- Maroon Color Sadiya: 216 मिलियन दर्शकों पर चढ़ा मरून कलर सड़िया का जादू, निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी ने मचाया गर्दा

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें