Nirahua को जब डंडे से पीटने लगी थी जया बच्चन, सालों बाद भोजपुरी स्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे बहुत दुख हुआ

जब जया बच्चन ने निरहुआ को डंडे से पीटा था
Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ ने फिल्म "गंगा देवी" की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा याद किया. जिसमें एक शॉर्ट के दौरान जया बच्चन ने उन्हें जोर से मार दिया था. एक्टर ने कहा कि मैंने इसे प्रसाद समझ लिया था.
Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. फिलहाल वह अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी में नजर आए थे. अब एक्टर ने फिल्म गंगा देवी का एक किस्सा याद किया. जिसमें जया बच्चन ने उन्हें डंडे से मार दिया था.
गंगा देवी में एक सीन के दौरान जया बच्चन ने जोर से कर दी थी निरहुआ की पिटाई
निरहुआ ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ पॉडकास्ट जया बच्चन संग काम करने की बात की थी. भोजपुरी स्टार ने शेयर किया, “एक सीन था, जहां मुझे अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी को थप्पड़ मारना था, और जया जी, जो मेरी मां का किरदार निभा रही थीं, को मुझे डांटना था और मुझे डंडे से पीटना था, लेकिन नाटक करने के बजाय, उन्होंने सच में मुझे मारा.
जया बच्चन की पिटाई को निरहुआ ने मान लिया था प्रसाद
एक्टर ने आगे कहा, जया जी ने मुझे जोर से मारा. मुझे एक-दो बार पीटा. फिर मैंने उनसे कहा, ‘आप मुझे सच में मार रही हो!'” भोजपुरी अभिनेता ने कहा, “हो सकता है कि ये संयोगवश हुआ हो, लेकिन मुझे बहुत दुख हुआ… फिर भी, मैंने इसे प्रसाद ही माना. आखिर कितने लोगों को जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ एक साथ काम करने का मौका मिला है?” दरअसल अभिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ निरहुआ ने साल 2012 में आई गंगा देवी में काम किया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: सुस्त पड़ी बागी 4 की कमाई, 8वें दिन किया महज इतना कलेक्शन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




