Bhojpuri Song: 'कमर करे लच लच लच', नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी के डांस ने फिर मचाया इंटरनेट पर तहलका, 239 मिलियन पार पहुंचा आंकड़ा

Kamar Kare Lach Lach Song
Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह का भोजपुरी डांस सॉन्ग “कमर करे लच लच लच” फिर से दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय बना हुआ है. दमदार म्यूजिक, एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और सृष्टि उत्तराखंडी के शानदार डांस के साथ यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, तो वह है डांस नंबर. ऐसे ही डांस गानों में नीलकमल सिंह का एक नाम इन दिनों फिर से लोगों के बीच वायरल हो रहा है, जिसका नाम “कमर करे लच लच लच” है. भले ही यह गाना नया नहीं है, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी वैसी ही बनी हुई है. रिलीज के काफी समय बाद भी यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
गाने के व्यूज
भोजपुरी के सुपरहिट सिंगर नीलकमल सिंह अपने एनर्जेटिक गानों और दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनका हर गाना फैंस को बहुत पसंद आता है और उनके गानों में एक अलग ही ताजगी होती है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है. “कमर करे लच लच लच” भी उन्हीं गानों में से एक है, जिसे 1 अप्रैल 2023 में रिलीज किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर 239 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने की टीम
इस गाने में नीलकमल सिंह का अंदाज, एक्सप्रेशन और एनर्जी फैंस को खूब पसंद आ रही है. वहीं गाने में सृष्टि उत्तराखंडी की शानदार डांस मूव्स और दिलकश अदाएं हर किसी को दीवाना बना रही हैं. सृष्टि का स्क्रीन प्रेजेंस गाने को और भी खास बना देता है. गाने के बोल कृष्ण संगम ने लिखे हैं और शुभम SBR ने इसका शानदार म्यूजिक तैयार किया है. अगर आप भोजपुरी गानों के शौकीन हैं और डांस नंबर सुनना पसंद करते हैं, तो “कमर करे लच लच लच” आपके लिए परफेक्ट गाना है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का पुराना गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 8 साल बाद भी धमाल मचा रहा ‘मर्डर करैबु का’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




