ePaper

Neelam Giri New Bhojpuri Song: नीलम गिरी का नया रोमांटिक सॉन्ग 'पलंग कमजोर' हुआ रिलीज, लहंगा-चोली में एक्ट्रेस ने मचाया तहलका

6 Jan, 2026 1:24 pm
विज्ञापन
Neelam Giri New Bhojpuri Song Palang Kamjor

नीलम गिरी का लेटेस्ट गाना पलंग कमजोर, फोटो- इंस्टाग्राम

Neelam Giri New Bhojpuri Song Palang Kamjor: भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस और बिग बॉस 19 फेम नीलम गिरी का नया ट्रैक 'पलंग कमजोर' रिलीज हो गया है. सॉन्ग में उनकी जोड़ी प्रवेश लाल यादव संग बनी है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है.

विज्ञापन

Neelam Giri New Bhojpuri Song Palang Kamjor: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस नीलम गिरी का लेटेस्ट गाना आ गया है. इस नये भोजपुरी गाने का नाम ‘पलंग कमजोर’ है. ये एक रोमांटिक गाना है और इसमें नीलम के अपोजिट प्रवेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री बवाल लग रही है. सॉन्ग का वीडियो काफी मजेदार है और बोल दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे. सॉन्ग को भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज और प्रवेश लाल ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग को आप नीलम गिरी ऑफिशियल म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. आइए विस्तार से सॉन्ग के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

नीलम गिरी और शिल्पी राज का नया गाना ‘पलंग कमजोर’

सॉन्ग की जानकारी

एल्बम: पलंग कामजोर
गाना: पलंग कामजोर
निर्माता: नीलम गिरी
एक्टर्स. : प्रवेश लाल यादव एवं नीलम गिरी
गायक: प्रवेश लाल यादव और शिल्पी राज
संगीत: आर्या शर्मा
गीतकार: एलसी प्रवीण
निदेशक: गोल्डी जयसवाल
कोरियोग्राफर: सनी सोनकर
छायाकार: राजन वर्मा
संपादक: प्रदीप यादव
डी.आई: युग मोशन पिक्चर
म्यूजिक ऑन: नीलम गिरी आधिकारिक संगीत

लहंगा चोली में काफी हसीन लगी नीलम गिरी

भोजपुरी सॉन्ग ‘पलंग कमजोर’ में नीलम गिरी लहंगा चोली पहने शानदार डांस कर रही है. प्रवेश लाल यादव उनके ऑन स्क्रीन पति बने हैं और दोनों वीडियो में रोमांस कर रहे हैं. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाने का रिदम और म्यूजिक काफी जबरदस्त है. गीत के बोल और डांस मूव्स सॉन्ग को दिलचस्प और उत्साही माहौल बनाते हैं.

यूजर्स की प्रतिक्रिया

यूजर्स म्यूजिक वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, नीलम गिरी टीआरपी क्वीन और भोजपुरी क्वीन. एक यूजर ने लिखा, लव यू. बहुत ही अच्छा. एक यूजर ने लिखा, नाइस लिरिक्स. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया सुनकर.

यह भी पढ़ेंGoldi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का नया गाना ‘कमरिया में लहरे देला’, आराध्या सिंह के ठुमकों पर फिदा हुए एक्टर अजय

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें