ePaper

Laughter Chefs 3: लाफ्टर शो में पवन सिंह का धुआंधार अंदाज, इस कंटेस्टेंट के लिए कहा- ऐसा चोखा बनाऊंगा कि 3 दिन बाथरूम से बाहर नहीं निकलेंगे

9 Dec, 2025 2:30 pm
विज्ञापन
pawan singh entry in Laughter Chefs 3

लाफ्टर शेफ्स 3 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह, फोटो- इंस्टाग्राम

Laughter Chefs 3: कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 3 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह आने वाले हैं. शो का प्रोमो आया है, जिसमें पावर स्टार प्याज काटते दिख रहे हैं. प्रोमो में वह कृष्णा अभिषेक से ऐसा कुछ कहते दिख रहे हैं कि जिसे सुनकर आपको हंसी आ जाएगी.

विज्ञापन

Laughter Chefs 3: पॉपुलर कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 3 फिर से कलर्स चैनल पर वापस आ गया है. इस सीजन शो और भी ज्यादा मजेदार हो गया है. इस सीजन देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, जन्नत ज़ुबैर, तेजस्वी प्रकाश हैं. अब शो को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए भोजपुरी स्टार और टीआरपी किंग पवन सिंह आने वाले हैं. उनका प्रोमो सामने आ गया है.

पवन सिंह लगाएंगे लाफ्टर सीजन 3 में हंसी का तड़का

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर लाफ्टर सीजन 3 का प्रोमो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, लाफ्टर शेफ्स के किचन में होगी दिग्गज पवन सिंह की ग्रैंड एंट्री. प्रोमो में दिखाया गया कि पवन से कृष्णा कहते हैं कि पवन जी मैं सबकुछ कर सकता हूं, सिर्फ एक चीज नहीं आती प्याज काटना. इसपर पावर स्टार कहते हैं, मैं काट दूंगा. इसके बाद वह कृष्णा के कुकिंग स्टेशन पर चले जाते हैं. कश्मीरा उनसे कहती है कि ये झूठ बोलकर सबसे काम करवाता है. इसपर पवन कहते हैं अरे यार अपना काम छोड़ कर हमको दे दिया भाई. अली गोनी कहते हैं, ये गेस्ट है हमारे और ये प्याज काट रहे हैं. इसके बाद पवन कहते हैं कि ऐसा चोखा खिला दूंगा कि तीन दिन बाथरूम से निकलेंगे नहीं.

यूजर्स कर रहे एपिसोड का इंतजार

पवन सिंह का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे एक्टर ने भी फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने कमेंट में लिखा, टीआरपी किंग. एक यूजर ने लिखा, इस एपिसोड को जरूर देखने वाला हूं. एक यूजर ने लिखा, पवन भैया इस शो में छा जाएंगे. एक यूजर ने लिखा, भैया जहां जाते हैं, वहां कमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh Superhit Song: पवन सिंह के इस धमाकेदार गाने ने किया सबको दीवाना, नाचा पूरा देश, यूट्यूब पर 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें