Pawan Singh संग ज्योति सिंह ने शेयर किया अनसीन वीडियो, पत्नी का हाथ थामे नजर आए भोजपुरी स्टार, देखें VIDEO

ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ शेयर किया अनदेखा वीडियो
Pawan Singh-Jyoti Singh Video: भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वर्ल्डवाइड उनके चाहने वाले हैं. इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति ने एक अनसीन वीडियो शेयर किया. जिसमें पवन भैया उनका हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और उन्हें भीड़ से बचा रहे हैं.
Pawan Singh-Jyoti Singh Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की जान पवन सिंह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर कई संगीन आरोप लगाए. जिसमें कहा कि वह इतनी परेशान है कि उन्हें आत्महत्या के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा है. इसी बीच ज्योति ने इंस्टाग्राम पर एक अनसीन वीडियो शेयर किया. जिसमें वह पवन सिंह के साथ नजर आ रही है. क्लिप किसी कार के शोरूम का है, जिसमें चारों तरफ भीड़ है और भोजपुरी एक्टर अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए हैं. दोनों शोरूम से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
पावर स्टार जहां व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं ज्योति रेड कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, यादें. फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”पवन सिंह ज्योति भाभी के साथ ही बेस्ट लगते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”माता रानी आप दोनों की जोड़ी बनाए रखे… दोनों फिर से साथ आ जाए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये विडियो देख रोना आ गया अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है अपना लीजिए पवन भैया.”
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




