ePaper

Golu Raj New Bhojpuri Song: म्यूजिक लवर्स के बीच छाया गोलू राज का नया गाना ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’, सोना पांडे की साड़ी लुक ने बढ़ाई गर्मी

9 Jan, 2026 12:10 pm
विज्ञापन
Golu Raj New Bhojpuri Song

गोलू राज का नया गाना, फोटो- इंस्टाग्राम

Golu Raj New Bhojpuri song: फेमस भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और गोलू का नया गाना ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ आज रिलीज हो गया है. मजेदार बोल और म्यूजिक की वजह से यह गाना रिलीज होते ही दर्शको के बीच छा गया. सॉन्ग का वीडियो इस खबर में देख सकते हैं.

विज्ञापन

Golu Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और गोलू राज नया गाना ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ लेकर दर्शकों के सामने आए है. आज 9 जनवरी को सॉन्ग रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर सॉन्ग आते ही जोरदार तहलका मचा रहा है. शिल्पी और गोलू ने अपने देसी अंदाज से सॉन्ग को खास बना दिया है. गाने के बीट्स सुनकर फैंस को थिरकने का मन करने लगेगा. आइए इस भोजपुरी सॉन्ग की जानकारी और टीम डिटेल्स बताते हैं.

देखें ‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ का वीडियो

सॉन्ग की जानकारी

  • सॉन्ग – जुगाड़ जाड़ा वाला
  • सिंगर – गोलू राज और शिल्पी राज
  • लीरिक्स – प्रिंस प्रियदर्शी
  • म्यूजिक डायरेक्टर- प्रियांशु सिंह
  • कोरियोग्राफर – शनि सोनकार
  • वीडियो डायरेक्टर- गोल्डी जैसवाल
  • प्रोडक्शन – पैराडाईस प्रोडक्सन
  • प्रोडूयसर – राजकुमार सिंह
  • कम्पनी लेबल- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन

गाने में सोना पांडे पति से कर रही शिकायत

‘जुगाड़ जाड़ा वाला’ गाने में एक्ट्रेस सोना पांडे साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. सॉन्ग में सोना अपने ऑन स्क्रीन पति गोलू को कॉल पर रोमांटिक तरीके से शिकायत करती है. सोना कहती है कि अगर ठंडा वाला हीटर नहीं लाकर दोगे तो वह दूसरा पति खोज लेगी. गोलू उसकी बातें सुनकर उसे मनाते है. गोलू अपनी पत्नी से वादा करते हैं कि वह सारी परेशानी को दूर कर देंगे. सॉन्ग में दोनों के बीच नोकझोंक दिखाई गई है.

यूजर्स बोले- ये गाना सुपरहिट है गोलू भैया

सिंगर गोलू राज और शिल्पी सिंह का गाना आते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे. एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा बहुत ही प्यारा सॉन्ग है, लव यू भैया. एक यूजर्स ने लिखा न पुलिस रिपोर्ट करता है ना अदालत जब गोलू भैया का गाना आता है तो सिर्फ विस्फोट होता है. एक यूजर ने लिखा, ये गाना सुपरहिट है गोलू भैया.

यह भी पढ़ें- Goldi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का नया गाना ‘ओठललिया लगाके हो’, एक्ट्रेस के स्टाइल ने लूटा दिल

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें