7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goldi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का नया गाना ‘ओठललिया लगाके हो’, एक्ट्रेस के स्टाइल ने लूटा दिल

Goldi Yadav New Bhojpuri Song othalaliya lagaake ho: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का एक और गाना रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सॉन्ग का नाम 'ओठललिया लगाके हो' है. आइए गाने के बारे में जानिए.

Goldi Yadav New Bhojpuri Song othalaliya lagaake ho: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव का बीते दिन 8 जनवरी को ‘सिंगापुर के झींगा’ सॉन्ग रिलीज हुआ था. सॉन्ग अभी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने का खुमार दर्शकों के सिर से उतरा भी नहीं था और इस बीच गोल्डी का एक और गाना ‘ओठललिया लगाके हो’ रिलीज हो गया है. सॉन्ग पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. ये सॉन्ग शीला म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. आइए सॉन्ग की पूरी टीम के बारे में आपको बताते हैं.

‘ओठललिया लगाके हो’ सॉन्ग का वीडियो

जानें यहां सॉन्ग की टीम के बारे में

  • एल्बम :- ओठलिया लगाके हो
  • गाना:- ओठललिया लगाके हो
  • गायक:-प्रमोद प्रेमी यादव, गोल्डी यादव
  • गीतकार:-रवि यादव
  • संगीत :- विकाश यादव
  • वीडियो डायरेक्टर :- रौनक साह
  • डीओपी:- बंटी राज
  • एडिट:-चेरी
  • मेकअप:-दीपक सागर
  • प्रकाश :- उदय जी
  • डीआई:-विवेक अनमोल
  • डिजिटल हेड:-विक्की यादव
  • लेबल/कंपनी:- शीला म्यूजिक भोजपुरी
  • कंपनी ब्रांड:- शीला म्यूजिक भोजपुरी
  • हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें: शीला म्यूजिक भोजपुरी

यूजर्स बोले- बवाल गाना

सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, जय हो. एक यूजर ने लिखा, एकदम गरदा भैया. एक यूजर ने लिखा, बवाल है. एक यूजर ने लिखा, ब्लास्ट गाना. एक यूजर ने लिखा, ये सॉन्ग वायरल है. एक यूजर ने लिखा, सुपर हिट गाना.

‘सिंगापुर के झींगा’ गाना हुआ था वायरल

गोल्डी यादव का गाना ‘सिंगापुर के झींगा’ में एक्ट्रेस अनुराधा यादव नजर आई है. सॉन्ग में वह अपने पति से कहती है कि वह सुबह से मछली पकड़ने गए थे, लेकिन उनके हाथ एक भी मछली नहीं आई. वह अपने पति से फरमाइश करती है कि उसे सिंगापुर की मछली खानी है.

यह भी पढ़ेंGoldi Yadav New Bhojpuri Song: रिलीज होते ही छाया गोल्डी यादव का नया गाना ‘कमरिया में लहरे देला’, आराध्या सिंह के ठुमकों पर फिदा हुए एक्टर अजय

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel