ePaper

Bigg Boss 19 में नीलम गिरी की एंट्री पर आम्रपाली दुबे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- घर वापस ट्रॉफी के साथ आना

26 Aug, 2025 9:07 am
विज्ञापन
Aamrapali Dubey on Neelam Giri

नीलम गिरी को आम्रपाली दुबे ने दी बधाई, फोटो- इंस्टाग्राम

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू हो चुका है और इस बार भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी सलमान खान के शो में एंट्री ली है. फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अब भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने नीलम के लिए खास पोस्ट लिखा है.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: भारत का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ फिर से लौट आया है. नए सीजन में इस बार अलग-अलग बैकग्राउंड से कंटेस्टेंट्स आए. भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी सलमान खान के शो में एंट्री ली है. नीलम के फैंस उन्हें शो में देखकर बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर उनके नाम से पोस्ट शेयर कर रहे हैं. नीलम के नए सफर की शुरुआत पर भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने उन्हें शुभकामनाएं दी. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

नीलम गिरी के सपोर्ट में उतरी आम्रपाली दुबे

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर नीलम गिरी संग एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही है. तस्वीर में दोनों साड़ी पहने हुए दिख रही है. नीलम ने व्हाइट और गोल्डन कलर का साड़ी पहना है, जबकि आम्रपाली ने रेड कलर की साड़ी पहनी है. दोनों के चेहरे पर स्माइल है. इस फोटो के साथ आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा, “शुभकामनाएं, नीलम गिरी, हमें पूरा यकीन है कि आप ‘बिग बॉस 19‘ में धमाल मचा देंगी. शुभकामनाएं और घर वापस ट्रॉफी के साथ आए.”

यूजर्स कर रहे ये कमेंट्स

आम्रपाली दुबे की इस तस्वीर पर मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बधाई हो मैम. एक यूजर ने लिखा, हम सबका फुल सपोर्ट रहेगा आपको. एक यूजर ने लिखा, मैडम आप जीत कर आना. एक यूजर ने लिखा, नीलम मैम अच्छा खेलना आप.

नीलम गिरी इस गाने से हुई पॉपुलर

भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी ने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. सुपरस्टार पवन सिंह ने उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ में मौका दिया, जिसने उन्हें रातों-रात लोकप्रियता दिलाई. इसके बाद नीलम ने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम किया. उनके दमदार एक्सप्रेशन्स, बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और आत्मविश्वास ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान दिलाई है.

यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म दुनियाभर में हिट या फ्लॉप? कलेक्शन करेगा हैरान

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें