ePaper

Bhojpuri: कम बजट में बनी इन फिल्मों ने की जबरदस्त कमाई, अमिताभ बच्चन की 'गंगा' भी है शामिल

10 May, 2025 2:00 pm
विज्ञापन
Bhojpuri

Bhojpuri

Bhojpuri: बॉलीवुड की तरह भोजपुरी फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ गया है. आज भी लोग भोजपुरी सिनेमा और गाने देखना पसंद करते है. भोजपुरी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है. साथ ही कम बजट वाली फिल्में कई फिल्मों ने शानदार कमाई की है. तो आइये इन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते है.

विज्ञापन

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी नए गाने या फिल्में रिलीज होती है, तो वह चर्चा का विषय बन जाते है. भोजपुरी की कई फिल्में दर्शकों को पसंद आती है, तो कई फिल्में विवादों में आ जाती है. आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के उन फिल्मों की लिस्ट बताएंगे, जिन्होंने कम बजट में होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ के अलावा बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने भी भोजपुरी में अपना परचम लहराया है. आज भी भोजपुरी सिनेमा देखने वाले लोग बहुत है. बिहार, झारखंड और यूपी के अलावा कई राज्यों में फिल्मों को रिलीजकीया जाता है, जिससे फिल्म के निर्माताओं को बहुत फायदा होता है.

ससुरा बड़ा पैसा वाला

साल 2004 में अजय सिन्हा की इस फिल्म में रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में मनोज तिवारी मुख्य किरदार में थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म सबसे टॉप पर आती है, जिसके बाद दर्शक इसके तरफ और आकर्षित होने लगे.यह फिल्म मात्र 35 लाख में बनाई गई थी, जिसने उस समय 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

प्रतिज्ञा

साल 2008 में सुशील कुमार उपाध्याय ने फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ बनाई. यह फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ के बाद दूसरी फिल्म थी, जिसने अपने बजट से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में पवन सिंह, दिनेश लाल, पाखी हेगड़े, सोनाली जोशी और मोनालिसा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आये. इसे 78 लाख के बजट में बनाया गया था, जिसने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

बॉर्डर

संतोष मिश्रा की ओर से निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर’ 2019 में आई थी. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी में धमाल मचा दिया था, जिसके बाद दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गई. 35 लाख में बने इस फिल्म ने 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

गंगा

इस फिल्म में मनोज तिवारी, रवि किशन, नगमा जैसे कलाकारों के साथ बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी शामिल थे. अभिषेक चड्ढा की ओर से निर्देशित यह फिल्म 2006 में 5 करोड़ में बनाई गई थी, जिसने लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की.

मेहंदी लगा के रखना

यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है, जो 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी मुख्य किरदार में थे, जिनकी रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म को भी कम बजट में बनाया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: हॉरर थ्रिलर फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी एक्ट्रेस, भूतनी बन कपल के जीवन पर लगाएंगी ग्रहण

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें