ePaper

Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दिनेश जी मेरे फेवरेट हैं

19 Aug, 2025 10:40 am
विज्ञापन
Amrapali Dubey on working with Dinesh Lal Yadav Nirahua

Amrapali Dubey on working with Dinesh Lal Yadav Nirahua

Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें सबसे ज्यादा मजा दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ काम करके आता है. जानें उनकी पहली भोजपुरी फिल्म और करियर से जुड़ी खास बातें

विज्ञापन

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘बीड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने में वह लंबे समय बाद सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ नजर आई हैं. खास बात यह है कि इस गाने को न सिर्फ आम्रपाली ने परफॉर्म किया है बल्कि उन्होंने इसे गाया भी है. रिलीज के बाद से ही यह गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने निरहुआ संग काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है.

आम्रपाली ने बताया किस एक्टर के साथ काम करना है पसंद?

बतकुचन यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने अपने करियर से जुड़ी बातें शेयर कीं. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस भोजपुरी एक्टर के साथ काम करके सबसे ज्यादा मजा आता है, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया, “दिनेश जी….ये भी कोई पूछने की बात है. मेरी सबसे ज्यादा फिल्म, मेरे ख्याल से ये कहने में मुझे बिल्कुल झिझक नहीं है कि मेरे करियर की 80 परसेंट फिल्में दिनेश जी के साथ हैं. साथ ही मैं उन को-एक्टर्स को भी थैंक्यू कहूंगी जिनकी वजह से मेरे काम में निखार आया है. यहां बैठकर जो मैं इतने अच्छे से भोजपुरी बोल रही हूं ये मेरे लिए बहुत कठिन था.”

“दिनेश जी मेरे फेवरेट…”

आम्रपाली ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ की शूटिंग शुरू की थी, तब उन्हें भोजपुरी भाषा बोलने में काफी दिक्कत होती थी. लेकिन दिनेश लाल यादव के भाई मिठाई लाल यादव (जो उस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे) ने उन्हें भोजपुरी सिखाई.

उन्होंने कहा, “एक शब्द भी बोलने के लिए मेरे लिए कठिन था. जब मैं निरहुआ हिंदुस्तानी की शूटिंग कर रही थी तब मिठाई लाल यादव जी जो दिनेश जी के चचेरे बड़े भाई हैं और उस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे, उन्होंने मुझे भोजपुरी बोलना सिखाया. तो हर किसी का हाथ है मुझे भोजपुरी एक्ट्रेस बनाने में और उन सभी का मैं थैंक्यू कहूंगी, लेकिन दिनेश जी मेरे फेवरेट हैं और उनके साथ काम करना मुझे हमेशा पसंद आता है.”

यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की नई फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज, पागल पति के किरदार में आएंगे नजर

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें