Bhojpuri: ‘फोक भारत’ रियलिटी शो में छिड़ेगा सुरों का संगम, अक्षरा सिंह करेंगी होस्टिंग तो मनोज तिवारी…

Bhojpuri
Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकारा अक्षरा सिंह एक नए रियलिटी शो के साथ टेलीविजन में धूम मचाने वाली है. ‘फोक भारत’ नामक इस रियलिटी शो में होगा सुरों का संगम, जहां भोजपुरी के कई बड़े सितारे शामिल होने वाले है. तो आइए इस शो के रिलीज डेट का खुलासा करते है.
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के साथ भोजपुरी गाने का क्रेज भी बढ़ गया है. भोजपुरी गाने सुनने वाले दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. अपने पसंदीदा सिंगर को गाते हुए देखने के लिए ‘भारत समाचार’ चैनल एक रियलिटी शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम ‘फोक भारत’ है. इस रियलिटी शो को भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह होस्ट करेंगी और सभी दर्शकों को शो के अंत टीके बांधे रखने की कोशिश करेंगी. इस शो में कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जो अपने सुरों से महफिल में चार चांद लगाएंगे.
शो के तारीख और समय से उठा पर्दा
‘फोक भारत’ के पहले एपिसोड की झलक को एक टीजर के माध्यम से दिखाया है. साथ ही इस शो के तारीख और समय से भी पर्दा उठाया गया है. आपको बता दें, 23 मई की रात अक्षरा सिंह ने इस रियलिटी शो का टीजर शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘देश का सबसे बड़ा फोक सिंगिंग रियलिटी शो ‘फोक भारत’ शुरू हो रहा है 8 जून से, हर शनिवार और रविवार को, रात 9 बजे से.’ इसके साथ मनोज तिवारी, स्वाति मिश्रा, आलोक कुमार, मालिनी अवस्थी जैसे सितारों को टैग भी किया गया है.
स्वाति मिश्रा संभालेंगी जज की कुर्सी
यह शो भारत समाचार टीवी चैनल पर हर शनिवार और रविवार प्रसारित किया जाएगा. इस शो में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और फोक जगत के सिंगर मनोज तिवारी जैसे कलाकार भी होंगे, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. शो में जज के रूप में स्वाति मिश्रा होंगी और अक्षरा सिंह अपने प्यारी आवाज से शो को संभाले रखेंगी. इस शो के टीजर में मनोज तिवारी पंचायत सीरीज के ट्रैक ‘ओ राजा जी, एकरे जरूरत’ गाते हुए नजर आए. ‘फोक भारत’ भोजपुरी दर्शकों के लिए मनोरंजन का बड़ा धमाका है, जिसे दर्शक घर बैठे आराम से देख सकते है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सारे प्लांस को कर दीजिए कैंसल! आ रहा है ‘सोठउरा खइहे सासुजी’ फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




