ePaper

Bhojpuri Film: 'बलमा बड़ा नादान 2' में निरहुआ संग काम करने पर को-एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शानदार अनुभव रहा

14 Sep, 2025 1:09 pm
विज्ञापन
Pushpa Verma on Balma Bada Nadaan2

निरहुआ के साथ काम करने करने पर पुष्पा वर्मा ने की बात. फोटो- इंस्टाग्राम

Bhojpuri Film: निरहुआ और पुष्पा वर्मा की भोजपुरी फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. फिल्म दादी-पोते के रिश्ते पर आधारित है. ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच एक्ट्रेस पुष्पा वर्मा ने फिल्म में निरहुआ के साथ काम करने पर बात की.

विज्ञापन

Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पुष्पा वर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी दादी और पोते के रिश्ते पर आधारित है. निर्देशक महमूद आलम ने इस रिश्ते को बहुत ही भावुक और खूबसूरत तरीके से पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है. इस बीच एक्ट्रेस पुष्पा वर्मा ने फिल्म में निरहुआ के साथ काम करने पर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

निरहुआ के साथ काम करने पर क्या बोलीं पुष्पा वर्मा?

फिल्म में दादी की भूमिका निभा रहीं पुष्पा वर्मा ने कहा, “मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा. निरहुआ जैसे बड़े स्टार के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा.” उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले भी भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन इस बार दादी का किरदार उनके लिए खास है.

संगीत और निर्माण

  • फिल्म का निर्माण और निर्देशन महमूद आलम ने किया है.
  • संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है.
  • प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं.
  • फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर रिलीज हो चुका है और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, पुष्पा वर्मा, ऋचा दीक्षित, विजय महादेव गोस्वामी, संजय पाण्डेय, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोरा, अंजली चौहान, कादिर शेख, रत्नेश वर्मा, नीलम पाण्डेय, जय प्रसाद, फारुख अंसारी, कलामुदिन, दिनेश लहरी और रवि राज जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

दर्शकों की उम्मीदें

पहले पार्ट की सफलता के बाद, बलमा बड़ा नादान 2 से दर्शकों की उम्मीदें दोगुनी हो गई हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर यह साफ है कि यह फिल्म मनोरंजन और भावनाओं से भरपूर होगी.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू की ‘मंगल राशि’ अब यूट्यूब पर, मांगलिक होने से शादी में आई अड़चन, जानें कहां देखें फिल्म

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें