ePaper

Bhojpuri Film: संस्कार, समाज और संघर्ष के ताने-बाने में बुनी भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल की दुआएं’, जानें कब और कहां देखें

23 Dec, 2025 6:36 pm
विज्ञापन
Bhojpuri Film Babul Ki Duayein

भोजपुरी फिल्म बाबुल की दुआएं, फोटो- यूट्यूब

Bhojpuri Film: भोजपुरी पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘बाबुल की दुआएं’ का यूट्यूब प्रीमियर 27 दिसंबर को B4U भोजपुरी चैनल पर होगा. जानिए फिल्म की कहानी, कलाकार और रिलीज डिटेल्स.

विज्ञापन

Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक इमोशनल फैमिली ड्रामा जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. पारिवारिक मूल्यों और संघर्षों को दर्शाती फिल्म ‘बाबुल की दुआएं’ का डिजिटल प्रीमियर यूट्यूब पर किया जाएगा. यह फिल्म B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी.

फिल्म के लीड एक्टर प्रशांत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए इस प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की है. उन्होंने फिल्म के कलाकारों के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 27 दिसंबर, शनिवार सुबह 8 बजे यूट्यूब प्रीमियर के रूप में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी. ऐसे में अगर आप भी लंबे वक्त से कोई भोजपुरी इमोशनल ड्रामा देखने की सोच रहे थे, तो आपको सिर्फ कुछ दिन और इंतजार करना होगा. ऐसे में आइए तब तक फिल्म की बाकी डिटेल्स जान लेते हैं.

‘बाबुल की दुआएं’ की स्टार कास्ट और क्रू

‘बाबुल की दुआएं’ का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है. फिल्म में काजल यादव, आकाश यादव, माया यादव, पायस पंडित, विनोद मिश्रा, प्रेम दुबे, स्वीटी सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रिया वर्मा, पुष्पेंद्र राय, पूनम मौर्य, अंशु तिवारी, सत्यप्रकाश, बंधू खन्ना और संगीता श्रीवास्तव जैसे अनुभवी कलाकार नजर आएंगे.

इस फिल्म की कहानी और पटकथा सत्येंद्र सिंह ने लिखी है, जो एक मां और उसकी दो बेटियों के संघर्ष को बेहद इमोशनली पेश करती है. संगीत की कमान मशहूर संगीतकार ओम झा ने संभाली है, जबकि सिनेमैटोग्राफी मनोज सिंह ने की है. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, धीरेन्द्र कुमार और कुणाल तिवारी हैं.

‘बाबुल की दुआएं’ फिल्म की कहानी क्या है?

पहले ही रिलीज हो चुके ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला अपने पति के निधन के बाद अकेले अपनी दो बेटियों की जिम्मेदारी उठाती है. बेटियों की शादी, समाज के ताने, रिश्तों का टूटना और आखिरकार उम्मीद की जीत, यही इस कहानी की आत्मा है.

पारिवारिक भावनाओं से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को रिश्तों की अहमियत और माता-पिता के त्याग का अहसास कराएगी.

यह भी पढ़ें- Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: वायरल हुआ खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘झुमका चाही’, ग्लैमरस अंदाज में झुमके की डिमांड करती दिखीं अनुराध्या यादव

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें