Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का पुराना गाना बना इंटरनेट सेंसेशन, 8 साल बाद भी धमाल मचा रहा ‘मर्डर करैबु का’

Murder Karaibu Kaa Song
Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का पुराना गाना ‘मर्डर करैबु का’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शादी-पार्टी में बजने वाला यह गाना सालों बाद भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर अपने पुराने गाने को लेकर चर्चा में है. इन दिनों उनका पुराना गाना ‘मर्डर करैबु का’ यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह गाना करीब 8 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 6.5 लाख से भी ज्याद बार देखा जा चुका है. यह गाना हर शादी और पार्टी में बजाया जाता है और इसके बिना हर फंक्शन अधूरा होता है.
गाने में अरविंद अकेला कल्लू की उम्र बहुत कम थी, इसके बावजूद उनके आवाज का जादू हर जगह फैल गया था. गाने में अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस निशा दुबे का अंदाज बहुत ही जबरदस्त नजर आता है. दोनों का डांस और गाने का धुन हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देता है. निशा दुबे गाने में व्हाइट कलर की स्कर्ट और ब्लू क्रॉप टॉप में नजर आती है, जिनकी अदाएं सभी को दीवाना बना रही है.
गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज में गाया है. अरविंद अकेला कल्लू ने छोटी उम्र से ही इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. कई सालों की मेहनत के बाद आज उन्हें यह सफलता मिली है. आज वह इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक है, साथ ही उनकी गायकी का तो जवाब नहीं. उनके कई ऐसे गाने है जो यूट्यूब ही नहीं, पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा देते है. उनके फैंस हमेशा उनके नए गाने और फिल्मों का इंतजार करते रहते है. इतने सालों बाद भी इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है, जिससे फैंस का उनके लिए प्यार साफ दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 367 मिलियन व्यूज पार, डिंपल सिंह के ‘हरी हरी ओढ़नी’ पर लट्टू हुए पवन सिंह, यूट्यूब पर फिर मचा रहा बवाल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




