भागलपुर सांसद ने विधायक गोपाल मंडल पर दर्ज कराया केस, जदयू के दोनों नेताओं के बीच खिंची तलवार

सांसद अजय मंडल और विधायक गोपाल मंडल (fILE)
Bihar News: भागलपुर के जदयू सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक गोपाल मंडल के ऊपर केस दर्ज कराया है. गोपाल मंडल पर सांसद ने अपनी भांजी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर केस किया है.
Bihar News: भागलपुर के जदयू पार्टी से सांसद अजय मंडल ने भांजी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल पर एफआइआर दर्ज कराया. 10 अगस्त को सांसद ने अपने गृह क्षेत्र थाना घोघा में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें मानहानि, चरित्र हनन व झूठे आरोप लगाने की बात कही है. ऐसे में जदयू के दो बड़े नेताओं के बीच तलवार खिंचती हुई दिख रही है. इसे लेकर भागलपुर समेत प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.
सांसद ने FIR में विधायक पर लगाए आरोप
एफआइआर में सांसद अजय मंडल ने बताया कि 10 और 12 अगस्त को विधायक गोपाल मंडल ने सार्वजनिक रूप से सैकड़ों जनता एवं मीडिया के सामने मेरे ऊपर गंभीर व झूठा आरोप लगाया है. जिस महिला के बारे में सार्वजनिक रूप से मेरे ऊपर भद्दा आरोप लगाया गया, वह महिला मेरे परिवार की सदस्य भांजी है. वर्तमान में जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की महासचिव है. यह आरोप सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी प्रमाण के मेरे ऊपर लगाया गया, जो कि पूर्णत: असत्य, निराधार व अपमानजनक है.
ALSO READ: मुजफ्फरपुर की मेयर को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, तेजस्वी यादव ने दो वोटर कार्ड का किया था खुलासा
सांसद ने छवि खराब करने का लगाया आरोप
सांसद ने अपने आवेदन में लिखा कि विधायक के बयान का उद्देश्य मेरी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना और मुझे मानसिक, सामाजिक व पारिवारिक रूप से हानि पहुंचाना है. इस बयान के कारण मेरी छवि समाज, रिश्तेदारों और परिचितों में खराब हो रही है. इससे अत्यंत मानसिक पीड़ा हुई है.
गोपाल मंडल को सांसद ने आपराधिक छवि वाला बताया
सांसद ने लिखा- पिछले वर्षों में कई बार उन्होंने (गोपाल मंडल) मेरे ऊपर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही उन्होंने मीडिया में दिये बयान को वायरल कराकर मेरे एवं मेरी भांजी की छवि को खराब करने का प्रयास किया है. दरअसल, गोपाल मंडल की छवि आपराधिक रही है. कई थानों में इनके बहुत से गंभीर मामले लंबित हैं. अपने आप को आपराधिक मामलों से जोड़ते हुए खुद को दबंग बताते हैं. ऐसे में उक्त मामले की जांच कर विधायक गोपाल मंडल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के धारा के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने और मेरी प्रतिष्ठा व जान-माल की रक्षा करने की मांग की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




