भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में पीजी कोर्स कर रहे डॉक्टरों पर मरीजों के इलाज का पूरा बोझ है. बावजूद पीजी डॉक्टरों को नियमित रूप से वेतन देने में स्वास्थ्य विभाग सजग नहीं. मायागंज अस्पताल के 90 से अधिक पीजी डॉक्टरों को बीते पांच माह से वेतन नहीं मिला है. बिना वेतन के दिन-रात मेहनत करने वाले पीजी डॉक्टरों में घोर नाराजगी है.
पीजी डॉक्टरों ने एलान किया है कि जब तक अकाउंट में बकाया वेतन नहीं आयेगा. तब तक सभी पीजी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. मंगलवार से किसी भी मरीज का इलाज करने अस्पताल नहीं आयेंगे. सभी अपने-अपने हॉस्टल में बैठे रहेंगे.

