28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रभारी मतदाता संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल, मतदाताओं से करेंगे ये अपील

भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह 2 फरवरी को पीलीभीत में होने वाले प्रभारी मतदाता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के साथ ही एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की बात कहेंगे.

Bareilly News : केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह दो फरवरी को पीलीभीत की सदर विधानसभा सीट पर आयोजित होने वाले प्रभारी मतदाता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख डॉक्टर, इंजीनियर, मठों के महंत, व्यापार मंडल, सर्राफा एसोसिएशन एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख प्रबुद्ध जन शामिल होंगे. इस दौरान उनसे राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के साथ ही एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की बात कहेंगे.

ये है कार्यक्रम

प्रभारी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शहर विधायक और प्रत्याशी संजय गंगवार भी मौजूद रहेंगे. उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 1:00 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा. यहां से वे सबसे पहले अग्रवाल सभा स्थल पर जाएंगे. इसके बाद प्रभारी संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद शहर के रंगीलाल चौराहा, चूड़ी वाली गली, छिपियान चौराहा, चावला चौराहा, गैस चौराहा आदि में जनसंपर्क करेंगे. बाद में दिल्ली वापस लौट जाएंगे. पीलीभीत की चारों विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को उतार चुकी है. हालांकि, यहां चौथे चरण यानी 23 फरवरी को मतदान है. जिसके चलते सभी सियासी पार्टियों के नेताओं के कार्यक्रम आने शुरू हो गए हैं.

Also Read: महिला होकर भी निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए बजट में नहीं किया विचार, वाराणसी की जनता का छलका दर्द
प्रशासन-पुलिस ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पीलीभीत शहर में आने को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. उनके रूटों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसके साथ ही अफसरों ने मंगलवार को जनसंपर्क और कार्यक्रम स्थल के रूटों की सुरक्षा का जायजा लिया है.

Also Read: आम आदमी पार्टी ने जारी की 20 और प्रत्याशियों की लिस्ट, अयोध्या से सुनील कुमार श्रीवास्तव को दिया टिकट

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें