14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Passenger Vehicles Sales: कारों की थोक बिक्री में आयी गिरावट, देखें क्या कहते हैं आंकड़े

vehicle sale report: वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आपूर्ति पक्ष की चुनौतियाें के कारण यह गिरावट हुई.

Passenger Vehicles Sales in April: अप्रैल के महीने में वाहनों की थोक बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. घरेलू बाजार में कारखानों से डीलरों तक यात्री वाहनों की आपूर्ति या थोक बिक्री अप्रैल में चार फीसदी गिर गई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी है. सियाम ने बताया है कि आपूर्ति की चुनौतियों की वजह से यह गिरावट देखने को मिली है.

घरेलू बाजार में कारखानों से डीलरों तक यात्री वाहनों की आपूर्ति या थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घट गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आपूर्ति पक्ष की चुनौतियाें के कारण यह गिरावट हुई. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल, 2021 में 2,61,633 इकाई थी, जो पिछले महीने घटकर 2,51,581 इकाई रह गई. पिछले महीने यात्री कारों की थोक बिक्री 1,12,857 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,41,194 इकाई थी.

Also Read: Electric Vehicle लॉन्च के बाद अब बैटरी कंपनी शुरू करेगा Tata Group, ये है प्लान

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 1,27,213 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,08,871 इकाई थी. इसी तरह अप्रैल, 2022 में वैन की थोक बिक्री 11,511 इकाई रही, जो अप्रैल 2021 में 11,568 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 11,48,696 इकाई हो गई. इस दौरान तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई.

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, यात्री वाहनों की बिक्री अभी भी अप्रैल, 2017 के आंकड़ों से कम है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल, 2012 के आंकड़ों से कम है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विनिर्माता हाल में रेपो दर में हुई बढ़ोतरी के कारण मांग पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन भी कर रहे हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Petrol में लगी आग, ताे Electric Vehicles ने भरा फर्राटा, जानिए किस कंपनी ने मारी बाजी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel