33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

DakPay क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? Post Office और Payment Bank की सर्विस अब एक ही ऐप पर

How to Use DakPay App, Digital Payment, UPI App: डाक विभाग (भारतीय डाक India Post) और भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के उपभोक्ता अब ऐप 'डाकपे' के जरिये बैंकिंग सेवाओं का परिचालन कर सकते हैं. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हाल ही में इस ऐप की शुरुआत की. डाकपे देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिये प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्त और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा.

How to Use DakPay App, Digital Payment, UPI App: डाक विभाग (भारतीय डाक India Post) और भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी IPPB) के उपभोक्ता अब ऐप ‘डाकपे’ के जरिये बैंकिंग सेवाओं का परिचालन कर सकते हैं. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हाल ही में इस ऐप की शुरुआत की.

डाकपे देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिये प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्त और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा. डाकपे कई तरह की सेवाओं यानी पैसा भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने सेवाओं के लिए तथा दुकानों पर डिजिटल तरीके से भुगतान करने में मदद करेगा. इसके अलावा यह ग्राहकों को देश में किसी भी बैंक के साथ इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा.

प्रसाद ने इस ऐप का शुभारंभ करते हुए कहा कि डाकपे से भारतीय डाक की विरासत और समृद्ध होगी, जो आज देश के सभी परिवारों तक पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा, यह एक नवोन्मेषी सेवा है, जो सिर्फ बैंकिंग सेवाओं और डाक उत्पादों तक ऑनलाइन पहुंच ही उपलब्ध नहीं कराती है, बल्कि यह एक विशिष्ट अवधारणा है जिसमें कोई ऑर्डर देकर डाक वित्तीय सेवाओं को अपने घर के दरवाजे पर पा सकता है.

Also Read: 1 जनवरी से महंगा होगा UPI से लेनदेन? Paytm, PhonePe, Google Pay यूजर्स के लिए जरूरी खबर

डाक सचिव और आईपीपीबी बोर्ड के चेयरमैन प्रदिप्ता कुमार बिसोई ने कहा कि डाकपे एक सुगम भुगतान समाधान पेश करता है. इसके जरिये गाहक सभी बैंकिंग और भुगतान उत्पाद और सेवाएं ऐप के जरिये या डाकिये की सहायता से हासिल कर सकते हैं.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Paytm की सर्विस अब फ्री नहीं रही, जान लें यह जरूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें