13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Price Hike: 3 लाख रुपये तक महंगी हो गई Volvo की कार

मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर समेत कई कंपनियों ने हाल में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.

Volvo Car Price Hike : लक्जरी वाहन कंपनी वॉल्वो कार्स इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अपने सभी वाहनों के दाम तीन लाख रुपये तक बढ़ा दिए हैं. स्वीडन की कंपनी ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए वाहनों की कीमतों में एक से तीन लाख रुपये की वृद्धि की गई है.

कंपनी के अनुसार, इसी के साथ एक्ससी40 मॉडल की शोरूम कीमत तीन प्रतिशत बढ़कर 44.5 लाख रुपये, एक्ससी60 की कीमत चार प्रतिशत बढ़कर 65.9 लाख रुपये, एस90 दो प्रतिशत बढ़कर 65.9 लाख रुपये और एक्ससी 90 की कीमत तीन प्रतिशत बढ़कर 93.9 लाख रुपये हो गई है.

Also Read: Fortuner से लेकर Innova Crysta तक, Toyota की गाड़ियां होंगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

कंपनी ने हालांकि 12 अप्रैल, 2022 तक वोल्वो डीलरशिप पर बुक कारों को उसी कीमत पर बेचने का फैसला किया है, जिसपर ग्राहकों ने बुकिंग की है. कंपनी ने इससे पहले इस साल की शुरुआत में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी.

लेकिन वैश्विक आपूर्ति शृंखला में निरंतर बाधाओं, माल ढुलाई लागत और अस्थिर विदेशी मुद्रा की स्थिति के कारण कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण उसने एक बार फिर अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का निर्णय किया है. गौरतलब है कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर समेत कई कंपनियों ने हाल में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti कार फिर से महंगी हो गई, इतनी बढ़ गईं कीमतें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel