Motorcycle Fan Technologia Bihar Jugaad Viral Video: भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. यहां के लोग ऐसे-ऐसे आविष्कार कर डालते हैं, जो दुनिया के बड़े-बड़े तकनीकी विशेषज्ञों को भी चौंका दें. हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें एक मोटरसाइकिल पर पंखा फिट किया गया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे देखकर जमकर मजे ले रहे हैं.
मोटरसाइकिल पर पंखा, देसी टेक्नोलॉजिया का कमाल
वीडियो में एक गांव की सड़क पर खड़ी एक साधारण मोटरसाइकिल दिखाई देती है, लेकिन उसमें लगा एक आयताकार फ्रेम और उस पर चलता हुआ पंखा इसे खास बनाता है. दावा किया जा रहा है कि यह पंखा बाइक से ही चल रहा है, लेकिन वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि एक तार पीछे की ओर जा रहा है, जिससे शक होता है कि यह बिजली से चल रहा है.
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस जुगाड़ को देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. किसी ने लिखा, “बिहार बिगिनर्स के लिए नहीं है,” तो किसी ने इसे “टेक्नोलॉजिया” कहकर सराहा. वहीं एक यूजर ने लिखा, “अमेरिका क्या कहता था, तुम क्या कर रहे हो!” वीडियो में बैकग्राउंड में पवन सिंह का भोजपुरी गाना “लागे कि तोहरा बुखार बाटे भीतर…” बज रहा है, जिससे इसे और भी बिहारी टच मिल गया है.
हेलीकॉप्टर या ठंडी हवा की कोशिश?
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @bihari_memerwa से शेयर किया गया है और इसे एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस जुगाड़ का उद्देश्य क्या है – क्या यह कोई देसी हेलीकॉप्टर बनाने की कोशिश है या फिर गर्मी में बाइक की सवारी को ठंडी हवा देने का तरीका?
Viral Video: बाइक चोरी होने से बचाने के लिए बंदे ने लगाया ऐसा जुगाड़, कि चोर भी जोड़ लेंगे हाथ
Viral Video: नहीं देखा होगा कार का ऐसा मॉडिफिकेशन, देख लिया तो पकड़ लेंगे माथा

