Viral Video: बाइक चोरी जैसे मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. कितनी भी सेफ्टी से कोई बाइक क्यों न रखे चोर कोई न कोई तरीका ढूंढ ही निकाल लेते हैं. लेकिन अपने बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए एक बंदे ने ऐसा जुगाड़ खोज निकाला है, कि इंटरनेट पर हर कोई उस बंदे का फैन हो गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर हर कोई कह रहा है, ‘भाई ने ऐसा जुगाड़ लगाया है कि चोर भी चक्करा जाए.’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि इसे अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए ये वीडियो.
क्या है Viral Video में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदा अपने बाइक को नॉर्मल तरीके से ही लॉक करता है. अपनी बाइक को लॉक करने के लिए शख्स न तो किसी गैजेट और न ही कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करता है. उसने केवल एक छोटा सा छल्ला और ताला लिया और अपने बाइक को लॉक कर दिया. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले एक छोटा सा छल्ला यानी रिंग लेता है. इसके बाद वह अपने बाइक के क्लच में रिंग को फंसा कर उसे हैंडल ब्रेक के साथ लॉक कर देता है. जिससे क्लच-ब्रेक फंस जाता है. ऐसे में अगर कोई चोर बाइक स्टार्ट करने की कोशिश भी करेगा तो इंजन ठीक से काम ही नहीं करेगा. साथ ही बाइक स्टार्ट करने पर जोर-जोर से आवाज आने लगेगी या फिर ब्रेक जाम रहने के कारण कोई भी बाइक को आगे नहीं बढ़ा पाएगा.
Viral Video पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को pakamatbro नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं और भर-भर कर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि,’कमाल का जुगाड़ है भाई.’ वहीं, अन्य यूजर्स इसे बेकार का जुगाड़ भी कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि,’फालतू में मेहनत क्यों कर रहे हो भाई?’
Viral Video: नहीं देखा होगा कार का ऐसा मॉडिफिकेशन, देख लिया तो पकड़ लेंगे माथा

