Upcoming Cars in India 2022: फेस्टिव सीजन, खासकर दिवाली के मौके पर नयी गाड़ियों की बिक्री में उछाल देखने को मिलता है. इसे लेकर ऑटो कंपनियों ने नये फीचर्स के साथ अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. त्योहारी सीजन से पहले कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ियां बाजार में उतारनेवाली हैं. कंपनियों को इस बार के त्योहारी सीजन में दमदार बिक्री होने की उम्मीद है.
वाहन डीलरों के संगठन ने उम्मीद जतायी है कि कोविड-19 से प्रभावित रहे पिछले दो वर्षों की तुलना में वाहन विनिर्माता इस साल के त्योहारी सीजन में कहीं अधिक संख्या में नये मॉडलों की पेशकश लेकर आयेंगे. ऑटोमोबाइल डीलर महासंघ (फाडा) के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने अपने खुदरा भागीदारों के कारोबार के मामले में पिछले साल के त्योहारी सीजन को एक दशक में सबसे खराब बताया.
Also Read: Skoda Kushaq Monte Carlo: स्कोडा कुशाक एसयूवी का नया मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
उन्होंने कहा कि गैर-इलेक्ट्रिक दोपहिया खंड को छोड़कर इस बार मांग काफी अच्छी है. हालांकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में सुस्ती वाहन उद्योग के लिए सबसे बड़ा तनाव बनी हुई है. गुलाटी ने कहा, अगर मैं पिछले दो वर्षों से तुलना करूं तो आपको त्योहारी सीजन के दौरान मॉडलों की पेशकश कम से कम दोगुनी देखने को मिलेगी. इसके अलावा, हम बहुत सारे इलेक्ट्रिक वाहनों की भी पेशकश होते हुए देख रहे हैं.
हालांकि ज्यादातर नये मॉडल कॉम्पैक्ट एसयूवी या एसयूवी खंडों में ही होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत नये मॉडल एसयूवी खंड से जुड़े होंगे. उन्होंने आने वाले चार-पांच महीनों को वाहनों की बिक्री के लिए सबसे अच्छा बताते हुए कहा कि इस दौरान देश में त्योहारों का मौसम रहता है. उन्होंने कहा, हम डीलरशिप पर भी अच्छी संख्या में लोगों की आवक और वाहनों के बारे में पूछताछ देख रहे हैं. हालांकि कारों के खंड में लंबी प्रतीक्षा अवधि जैसे मुद्दे हैं लेकिन ग्राहक फिर भी डीलरशिप का समर्थन कर रहे हैं. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Grand Vitara: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki की एंट्री, मिलेगी 28kmpl की माइलेज