11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TVS Jupiter Stardust Black Edition: अब और भी स्टाइलिश, जानिए कीमत और फीचर्स

TVS ने Jupiter 110 का नया Stardust Black Edition लॉन्च किया है. जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और Honda Activa से मुकाबला

TVS Jupiter Stardust Black Edition: TVS मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Jupiter 110 का नया टॉप-स्पेक वेरिएंट लॉन्च किया है- Stardust Black Edition. यह वेरिएंट न सिर्फ लुक्स में दमदार है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी खास है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹93,031 रखी गई है, जो Disc SXC वेरिएंट से ₹1,000 अधिक है.

ऑल-ब्लैक लुक में नया अंदाज

इस स्पेशल एडिशन को ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया है, जो इसे एक स्टील्थी और प्रीमियम लुक देता है. इसके एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर क्रोम फिनिश और बॉडी पर ब्रॉन्ज कलर की बैजिंग इसे बाकी वेरिएंट्स से अलग बनाती है.

इंजन और हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं

इस वेरिएंट में वही 113.3cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7.91 bhp की पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें CVT ट्रांसमिशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए 220mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

फीचर्स में नया ट्विस्ट

इस एडिशन में डिजिटल डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ), LED लाइटिंग और साइलेंट इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. खास बात यह है कि इसमें अब किक-स्टार्ट ऑप्शन भी दिया गया है. इसका व्हीलबेस 1,275mm और ग्राउंड क्लियरेंस 163mm है.

मुकाबला किससे?

TVS Jupiter Stardust Black Edition का सीधा मुकाबला Honda Activa Smart वेरिएंट से है, जिसकी कीमत ₹95,567 है. ऐसे में Jupiter का नया वेरिएंट कीमत और लुक्स दोनों में एक आकर्षक विकल्प बनकर उभरता है.

TVS ने दोपहिया वाहनों की कीमतें घटाईं, GST कटौती के असर से जानिए कौन-कौन से मॉडल होंगे सस्ते

TVS Ntorq 150 दमदार स्टाइल और पावर के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स की डिटेल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel