24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Car Mileage Hacks: अपने कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए आजमाएं ये तरीके, बचा सकेंगे हजारों रुपये

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनके मदद से आप अपने कार के माइलेज को बढ़ा सकेंगे और अपने महीने भर के खर्च पर हजारों रुपियों की बचत कर सकेंगे.

How To Increase Car Mileage: लगातार बढ़ती फ्यूल की कीमतों ने हम सभी के जेब पर काफी असर डाला है. कभी जो फ्यूल 70 रुपये लीटर मिलता था आज 100 के पार जा चुका है. आम आदमी पूरी तरह से परेशान हो चुका है. हम कीमतें तो नहीं घटा सकते हैं लेकिन कुछ बातों का ध्यान रख कर अपने कार के माइलेज जो जरूर बढ़ा सकते हैं. इन टिप्स का इस्तेमाल करके आप भी अपने महीने के खर्च में हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. तो चलिए उन सभी ट्रिक्स जो जानते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कार के माइलेज को बढ़ा सकेंगे.

समय पर कराएं अपने कार की सर्विसिंग

अगर आप अपने कार को अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखेंगे तो आपकी कार भी आपको बदले में अच्छा परफॉरमेंस देगी. कार की सर्विसिंग के दौरान उसके इंजन को लुब्रिकेट किया जाता है और उसके इंजन ऑइल को भी बदला जाता है. इससे इंजन स्मूथ रहता है और साथ में गर्म भी कम होता है. इससे आपके कार से आपको ज्यादा माइलेज मिल सकता है. ध्यान में रखें कि हर 10 हजार किलोमीटर पर अपने कार की सर्विसिंग जरूर कराएं.

अपनी गति पर नियंत्रण रखें

अपने कार को एक नियंत्रित स्पीड पर ड्राइव करें अचानक स्पीड घटाने बढ़ाने से उनके इंजन पर स्ट्रेस पड़ता है. ध्यान में रखें कि शहर में अपने कार को 40-50 की गति पर ड्राइव करें और जब हाईवे पर ड्राइव करें तब अपनी गति की 80 से लेकर 100 के बीच नियंत्रित रखें. आप अपने कार को किस तरह और किस स्पीड में चला रहे हैं इस बात का उसके माइलेज पर बहुत बड़ा असर पड़ता है.

जरुरत पड़ने पर ही करें क्लच का इस्तेमाल

कार ड्राइव करते समय बिना मतलब के क्लच का इस्तेमाल न करें. क्लच का इस्तेमाल करने से ज्यादा फ्यूल इस्तेमाल होता है. क्लच पर ज्यादा दबाव देने से क्लच प्लेट भी डैमेज हो सकती है. ध्यान रखे की गाड़ी की गति अपने गियर के हिसाब से मेन्टेन रखें. कम गियर में इंजन को ज्यादा रेस न दें. इससे क्लच और इंजन दोनों पर ही गहरा असर पड़ता है.

ट्रैफिक पर अपने गाड़ी के इंजन को बंद करें

जब भी गाड़ी को ट्रैफिक सिग्नल पर रोकें तो सामने चल रहे काउंटडाउन को देखें अगर उसमे 28 सेकेंड से ज्यादा समय दिखाई दे रहा है तो अपने इंजन को बंद कर दें. इससे आपके कार में फ्यूल की बचत होगी.

टायर प्रेशर को चेक करते रहें

हम अगर सबसे ज्यादा किसी चीज को नजरअंदाज करते हैं तो वह हमारा टायर प्रेशर है. हम एक बार टायर प्रेशर चेक करते हैं फिर भूल जाते हैं. ये हमारे कार और टायर दोनों के लिए ही हानिकारक हो सकता है. कम से कम हर 15 दिन में अपने टायर प्रेशर की जांच करते रहें. जब टायर में हवा कम रहती है तो इंजन को भी ज्यादा ताकत लगाना पड़ता है गाड़ी को खींचने के लिए और इसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है.

बोनस टिप

जब भी आप अपने कार को लेकर कहीं बाहर निकले उस रोड के ट्रैफिक का हाल जान लें. अगर ट्रैफिक ज्यादा दिखाई दे रहा हो तो अपना रास्ता बदलकर किसी और रस्ते का इस्तेमाल करें. इससे आपके समय और फ्यूल दोनों की बचत हो सकेगी. अक्सर ट्रैफिक अलर्ट फीचर आपको आपके कार में ही मिल जाएंगे. आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके भी ट्रैफिक का हाल जान सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी