Traffic Challan in India: अगर कार या बाइक से सड़क पर चलते हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. आपकी एक छोटी सी चूक मोटा चालान का कारण बन सकता है. मौजूदा समय में देश में ट्रैफिक की निगरानी काफी मॉडर्न हो गई है. जिसके कारण अब कैमरा ही सीधे चालान काट कर आपको ऑनलाइन भेज दिया जाता है. ऐसे में अगर आप सावधानी से गाड़ी चलाएंगे तो ट्रैफिक के भारी चालान से बच सकते हैं. आइए सड़क पर कार या बाइक से चलते समय पालन करने वाले ट्रैफिक नियमों के बारे में जानतें हैं.
यह भी पढ़ें: TVS मोटर्स जल्द लॉन्च करने जा रहा है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक Scooter, जानें इसके दमदार फीचर्स
वाहन के पूरे कागज रखें
वाहन केपूरे कागज नहीं होने पर कार या बाइक का चालान कट सकता है. इसलिए अपनी गाड़ी के कागज जैसे की लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और पीयूसी सभी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें हैं.
मोबाइल का इस्तेमाल न करें
बाइक या कार चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात न करें. इस समय फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है. मोबाइल फोन से ड्राइवर को दिक्कत हो सकती है.
सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें
कार चलाते समय सीटबेल्ट हमेशा लगाना चाहिए. सीट बेल्ट नही लगाने के कारण हर दिन हजारों लोगों का चालान कटता है. साथ ही कार में बैठने वाले अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें.
गाड़ी को सही से पार्क करें
गाड़ी को पार्क करते समय ध्यान से पार्क करना चाहिए. देख लें कि गाड़ी सही जगह पार्क है या नहीं. अगर आपकी कार नो पार्किंग में खड़ी है तो आपका चालान कट सकता है.
ओवर स्पीडिंग न करें
ट्रैफिक डिपार्टमेंट अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कारण काफी स्मार्ट हो गया है. इसलिए ओवर स्पीडिंग खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में न करें हो। ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: अब बिना क्लच दबाए Bike के गियर बदलें, भारत में Honda ने पहली बार लाया ये टेक्नॉलजी