10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

59 हजार की बाइक देगी 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज? क्या टाटा मोटर्स सच में ला रही सस्ती मोटरसाइकिल?

Tata Bike Fact Check: टाटा मोटर्स की 59 हजार रुपये वाली मोटरसाइकिल लॉन्च की वायरल न्यूज फेक है. इंस्टाग्राम रील्स और मिसलीडिंग हेडलाइंस के साथ दावे किये जा रहे थे, पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें

Tata Bike Fact Check: पिछले कुछ दिनों में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक वायरल समाचार बड़ी तेजी से सर्क्युलेट हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) इंडिया की सबसे सस्ती बाइक (India’s Cheapest Bike) लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी कीमत 59,000 रुपये होगी और माइलेज लगभग 90 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है. यह वायरल दावा पूरी तरह गलत (Viral Hoax) है और इस विषय पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन, कोई कम्पनी स्टेटमेंट और कोई क्रेडिबल टेक्नीकल प्रोजेक्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Image 79
टाटा मोटर्स की नयी बाइक का फैक्ट चेक / तस्वीर सोशल मीडिया से

वायरल दावा कहां से शुरू हुआ?

युवाओं के बीच आज इंस्टाग्राम प्राइमरी न्यूज-कन्जम्प्शन प्लैटफॉर्म बन रहा है. इसी एनवायरमेंट का फायदा उठाते हुए कई फेक ऑटो पेज फैब्रिकेटेड थम्बनेल्स, क्लिक-बेट पोस्ट्स और मिसलीडिंग हेडलाइन्स के जरिये यूजर एंगेजमेंट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कैटेगरी का यह Tata 125cc bike होक्स भी है. कई रील्स में इसे प्रोडक्शन-रेडी प्रोजेक्ट की तरह प्रेजेंट किया गया है. जबकि टाटा मोटर्स की तरफ से ना R & D लेवल, ना पायलट टेस्टिंग, ना प्रोटो बिल्ड, किसी भी स्टेज पर ऐसी बाइक डेवलपमेंट की कोई बात ऑफिशियल डोमेन में मौजूद नहीं है.

Image 80
वायरल इंस्टाग्राम क्लेम एक्सपोज: टाटा की सबसे सस्ती बाइक की खबर झूठ निकली / तस्वीर सोशल मीडिया से

टाटा मोटर्स की असल रणनीति

टाटा मोटर्स का वर्तमान फोकस पैसेंजर व्हीकल्स और कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट पर है. ब्रांड का नेक्स्ट मेजर प्रोडक्ट री-लॉन्च- Tata Sierra है, जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी और मल्टी पावरट्रेन रोडमैप के साथ इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है. आने वाले वर्षों में कम्पनी Avinya जैसे लक्जरी फोकस्ड प्लैटफॉर्म्स पर आगे बढ़ाने की दिशा में स्ट्रैटेजिक इनोवेशन कर रही है.

टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री के लिए एक पूरी तरह से अलग मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम, सप्लायर अलाइनमेंट, स्केल इकोनॉमिक्स, होमोलॉगेशन कम्प्लायंस और डिस्ट्रीब्यूशन रिसोर्सिंग की आवश्यकता होती है, जो आज के परिदृश्य में टाटा मोटर्स के प्लान मैप पर नहीं है. यह डोमेन पहले से ही बजाज, हीरो, होंडा, टीवीएस, सुज़ुकी जैसी कम्पनियों द्वारा डेकैड स्केल पर डॉमिनेटेड है.

फैक्ट-चेक रिजल्ट

  • सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है, वह एक फैब्रिकेटेड इमैजिनेशन ड्रिवन फेक न्यूज है.
  • टाटा मोटर्स 59,000 रुपये वाली कोई मोटरसाइकिल लॉन्च नहीं कर रही है.

यूजर्स को आवश्यक है कि वे ऐसे दावों को वेरिफाई किये बिना फॉरवर्ड न करें और क्रेडिबल सोर्स वेरिफिकेशन के बाद ही इन्फॉर्मेशन कन्ज्यूम करें.

Numeros n-First इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च, बाइक-स्कूटर का है परफेक्ट कॉम्बो, जानिए कीमत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel