Skoda Slavia Facelift: Skoda Slavia अपने सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है. वहीं, 2026 में इसके अपडेटेड वर्जन Skoda Slavia Facelift को कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसी बीच Skoda Slavia Facelift की लेटेस्ट स्पाई इमेज सामने आई हैं, जो नये मॉडल के टेस्टिंग के दौरान ली गई है. इस स्पाई इमेजेस के जरिए नये मॉडल के फ्रंट, साइड और रियर में मिलने वाले एक्सपेक्टेड अपग्रेडस के बारे में जानकारी मिली ही. आइए जानते हैं.
फ्रंट और रियर में मिल सकते हैं अपग्रेडस
Rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टिंग के दौरान नजर आई Skoda Slavia Facelift में सेडान के फ्रंट और रियर दोनों हिस्सों में अपग्रेडस देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, कंपनी अपनी स्कोडा सिग्नेचर ग्रिल को बरकरार रख सकती है, लेकिन हेडलैम्प्स और LED DRLs का डिजाइन पहले से बदला हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा, फ्रंट बंपर पर मौजूद लोअर एयर इंटेक को ज्यादा शार्प और 3D डिजाइन दिया गया है, जिसे पियानो ब्लैक फिनिश के साथ पेश किया जा सकता है. ऐसे में कार का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लगेगा.
मिल सकते हैं स्पोक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स
साइड प्रोफाइल की बात करें, तो नई Skoda Slavia Facelift में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. कार का ओवरऑल लुक पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें इसकी कूपे-स्टाइल रूफलाइन और स्पोर्टी स्टांस बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, टेस्टिंग के दौरान कार में ब्लैक फिनिश और नये स्पोक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स नजर आए हैं. इसके अलावा डोर हैंडल, ब्लैक-आउट B-पिलर, इंडिकेटर के साथ ड्यूल-टोन ORVMs और गोल व्हील आर्च जैसे एलिमेंट्स मौजूदा मॉडल जैसे ही रह सकते हैं.
वहीं, पीछे की तरफ Slavia Facelift में नये डिजाइन की टेल-लाइट्स और बंपर में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बूट लिड का शेप और नंबर प्लेट की पोजिशन पहले जैसी ही लग रही है, जिससे साफ है कि स्कोडा इस बार पूरी तरह नया डिजाइन देने के बजाय हल्के-फुल्के लेकिन प्रीमियम अपडेट्स पर फोकस कर रही है.
6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ आएगा Facelift
रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेडान पहले की तरह ही 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. वहीं, 1.0-लीटर इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक (AT) और 1.5-लीटर इंजन में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Skoda Kushaq का इंजन और पावर: क्या यह SUV आपके लिए पावर और परफॉर्मेंस का सही मिश्रण है?

