13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST 2.0 का कमाल! फेस्टिव सीजन से पहले कार, बाइक और रिक्शा ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, SIAM ने जारी किये ताजा आंकड़े

SIAM की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2025 में यात्री वाहनों की बिक्री 4% बढ़ी, दोपहिया वाहनों में 7% और तिपहिया वाहनों में 5.5% की वृद्धि दर्ज हुई. जानें पूरी रिपोर्ट

SIAM Report 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सितंबर 2025 का महीना बेहद शानदार रहा. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की बिक्री में सालाना आधार पर 4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है.

पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी (SIAM Report 2025)

SIAM के मुताबिक, सितंबर 2025 में देश में कुल 3,72,458 यात्री वाहन होलसेल लेवल पर बेचे गए, जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,56,752 इकाई था. यानी इस साल बिक्री में लगभग 4.4% की बढ़ोतरी हुई है. Hyundai, Maruti Suzuki, TataMotors और Mahindra जैसी कंपनियों ने त्योहार सीजन से पहले नयी स्कीमें और मॉडल लॉन्च किये थे, जिससे बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली.

2-व्हीलर्स की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल

जहां कार सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं दोपहिया वाहनों (Two-Wheelers) की बिक्री में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. सितंबर 2025 में 21,60,889 यूनिट्स बिके, जो सितंबर 2024 के 20,25,993 यूनिट्स की तुलना में लगभग 7% ज्यादा हैं. Hero MotoCorp, Honda, TVS और Bajaj जैसी कंपनियों ने ग्रामीण बाजारों और फेस्टिव सीजन ऑफर्स के जरिये ग्राहकों को आकर्षित किया.

SIAM Report 2025: 3-व्हीलर्स की बिक्री में भी बढ़ोतरी

SIAM के आंकड़ों के अनुसार, तिपहिया वाहनों (Three-Wheelers) की बिक्री भी सितंबर 2025 में बढ़कर 84,077 इकाई हो गई, जो पिछले साल सितंबर में 79,683 इकाई थी. यानी इस सेगमेंट में भी 5.5% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

SIAM अध्यक्ष ने क्या कहा?

SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने बताया कि 22 सितंबर से नयी GST दरें (GST 2.0) लागू होने के बाद ऑटो इंडस्ट्री में पॉजिटिव इम्पैक्ट देखने को मिला है. उन्होंने कहा- नयी GST दरों के बाद यात्री वाहन, दोपहिया और तिपहिया सभी सेगमेंट में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है. यह बदलाव भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन? (July-September 2025)

SIAM के अनुसार, जुलाई से सितंबर 2025 के बीच यात्री वाहनों की कुल बिक्री 10,39,200 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही (10,55,137 यूनिट) की तुलना में 1.5% कम है. वहीं, दोपहिया वाहनों की तिमाही बिक्री 7% बढ़कर 55,62,077 यूनिट हो गई. तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी 10% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है.

ऑटो सेक्टर के लिए पॉजिटिव संकेत

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी 2.0 सुधारों, नये मॉडल्स, और फेस्टिव सीजन की वजह से आने वाले महीनों में बिक्री और बढ़ सकती है. साथ ही, ग्रामीण बाजारों में मांग का बढ़ना कंपनियों के लिए शुभ संकेत है.

सितंबर 2025 में कुल कितने यात्री वाहन बिके?

सितंबर 2025 में कुल 3,72,458 यात्री वाहन बेचे गए, जो पिछले साल की तुलना में 4% अधिक है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में कितना इजाफा हुआ?

दोपहिया वाहनों की बिक्री में लगभग 7% की वृद्धि दर्ज की गई है.

GST 2.0 का क्या असर पड़ा?

नयी जीएसटी दरें लागू होने के बाद वाहनों की कीमतों में राहत मिली, जिससे बिक्री बढ़ने में मदद मिली.

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में बिक्री कैसी रही?

इस तिमाही में कुल 10.39 लाख यात्री वाहन बेचे गए, जो पिछले साल से 1.5% कम है.

हीरो स्प्लेंडर से सस्ते 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलती है शानदार रेंज और बचत

Hyundai दिवाली ऑफर 2025: Grand i10, Venue, Exter और Alcazar पर भारी छूट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel