SIAM October Sales Record: त्योहारी खरीदारी, कीमतों में आयी राहत और GST दर में कटौती- इन तीनों ने मिलकर ऑटो सेक्टर को जबरदस्त पुश दिया है. SIAM के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर में Passenger Vehicles से लेकर Two-Wheelers और Three-Wheelers तक सभी सेगमेंट में रिकॉर्ड डिलीवरी हुई.
Passenger Vehicles की ऐतिहासिक छलांग
ऑटो कंपनियों ने अक्टूबर में डीलरों को 4,60,739 Passenger Vehicles भेजे, जो पिछले साल से 17% ज्यादा है. मांग इतनी तेज रही कि कई ब्रांडों ने फेस्टिव स्टॉक्स को पहले ही खत्म होते देखा.
Two-Wheelers की रफ्तार बढ़ी, Scooter Segment चमका
- कुल Two-Wheeler डिस्पैच, 22,10,727 यूनिट (2% ग्रोथ)
- Scooter सेगमेंट ने कर दिया कमाल, 14% की तेजी, कुल 8,24,003 यूनिट
- वहीं Motorcycle सेगमेंट में 4% की गिरावट, कुल 13,35,468 यूनिट
- Scooter की बढ़ी बिक्री बताती है कि शहरी ग्राहकों में कम्यूटिंग की जरूरतें तेजी से बदल रही हैं.
Three-Wheeler बिक्री भी ऊपर
Three-Wheeler कैटेगरी में भी 6% ग्रोथ दर्ज हुई और डिस्पैच आंकड़ा 81,288 यूनिट तक पहुंच गया.
SIAM ने बताये उछाल के असली कारण
- SIAM के DG Rajesh Menon के अनुसार-
- त्योहारी खरीदारी + GST कटौती + आकर्षक कीमतें = ऑटो सेक्टर की बड़ी उड़ान
- कंपनियों ने अब तक का सबसे बड़ा फेस्टिव डिस्पैच इस अक्टूबर में किया.
5 लाख से कम में नयी कार! Alto, Kwid, S-Presso या Tiago- जानिए कौन है सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी
1 लाख रुपये से कम में मिलेंगी ये 5 दमदार 125cc बाइक्स, पावर और स्टाइल दोनों में हैं लाजवाब

