13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rolls-Royce Phantom Centenary Edition: 6.75L V12 इंजन और गोल्ड फिनिश के साथ आयी दुनिया की सबसे शाही लिमिटेड एडिशन कार

Rolls Royce Phantom 100 years: रॉल्स-रॉयस ने फैंटम के 100 साल पूरे होने पर खास सेंटेनरी प्राइवेट कलेक्शन (Centenary Private Collection) पेश की है. केवल 25 कारें बनायी गई हैं, जिनमें 24K गोल्ड, खास डिजाइन और 6.75L V12 इंजन है

Rolls Royce Phantom 100 years: दुनिया की सबसे लग्जरी कार ब्रांड Rolls-Royce ने अपने आइकॉनिक मॉडल Phantom के 100 साल पूरे होने पर एक खास तोहफा पेश किया है- Phantom Centenary Private Collection. यह लिमिटेड एडिशन सीरीज केवल 25 यूनिट्स में बनायी गई है, जो कला, तकनीक और विरासत का शानदार संगम है. Rolls-Royce के CEO Chris Brownridge ने कहा- यह कार Phantom की 100 साल की कहानी को एक जीवित कलाकृति की तरह बयान करती है.

Image 294
Rolls-royce phantom / rolls-royce motors

डिजाइन में झलका शाही अंदाज

इस एक्सक्लूसिव मॉडल को तैयार करने में कंपनी ने तीन साल और 40,000 घंटे से ज्यादा का समय लगाया है. इसका एक्सटीरियर Super Champagne Crystal और Arctic White-Black टू-टोन पेंट में सजा है, जिसमें असली गोल्ड ग्लास पार्टिकल्स मिलाये गए हैं ताकि कार की चमक अनोखी दिखे. इसके ग्रिल पर लगी Spirit of Ecstasy मूर्ति को 18-कैरेट सोने में ढाला गया है और उस पर Phantom Centenary का खास निशान उकेरा गया है.

Image 293
Rolls-royce phantom / rolls-royce motors

अंदर से एक चलता-फिरता म्यूजियम

कार का इंटीरियर Rolls-Royce की 100 साल की कहानी कहता है. रियर सीट्स में 1926 की Phantom of Love से प्रेरित टेक्सटाइल्स हैं, जिनमें 1.6 लाख से अधिक बारीक टांके लगे हैं. डैशबोर्ड में Anthology Gallery नाम की खास सजावट है, जिसमें 50 एल्युमिनियम प्लेट्स पर Phantom के गौरवशाली इतिहास के पलों को उकेरा गया है. दरवाजों की वुडवर्क में 24-कैरेट गोल्ड लीफ से बने रास्ते और पुराने Phantom ट्रिप्स की कहानियां दर्शाई गई हैं.

Image 295
Rolls-royce phantom / rolls-royce motors

छत पर तारों से सजा इतिहास

कार की Starlight Headliner में 4.4 लाख सितारों जैसी सिलाई है, जो Phantom की यात्रा को आसमान पर दर्शाती है. इसके इंजन हुड के नीचे वही पावरफुल 6.75-लीटर V12 इंजन है, लेकिन इस बार 24-कैरेट गोल्ड ट्रिम के साथ- मानो शताब्दी को सुनहरे अंदाज में सलाम कर रहा हो. Phantom Centenary Collection सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि 100 साल की लग्जरी, कला और इंजीनियरिंग का प्रतीक है. Rolls-Royce ने फिर साबित किया है कि लक्जरी सिर्फ बनायी नहीं जाती, गढ़ी जाती है.

Image 296
Rolls-royce phantom / rolls-royce motors

Rolls-Royce Cullinan Series II: भारत में बिकने वाली सबसे लग्जीरियस कार, कीमत मात्र…

Toyota Century: अब Lexus से भी ज्यादा लग्जरी, Rolls Royce को देगा टक्कर!

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel