21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 साल पुरानी गाड़ियों की RC रिन्यू कैसे कराएं? जानें पूरी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया

RC Renewal Process: अगर आपकी गाड़ी 15 साल पुरानी हो चुकी है, तो उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रिन्यू कराना जरूरी है. जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और शुल्क की जानकारी

RC Renewal Process: 15 साल बाद भी चलाना चाहते हैं अपनी पुरानी गाड़ी? पहले RC रिन्यू कराएं!

गाड़ी खरीदना सिर्फ एक बार का काम नहीं है, बल्कि इसके साथ जुड़ी होती है कई जिम्मेदारियां- बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और सबसे अहम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC). भारत में निजी वाहनों का RC 15 साल के लिए वैध होता है. इसके बाद अगर आप गाड़ी चलाना जारी रखना चाहते हैं, तो RC का रिन्यूअल अनिवार्य है.

ऑफलाइन RC रिन्यूअल प्रक्रिया

अगर आप पारंपरिक तरीके से RC रिन्यू कराना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने नजदीकी RTO ऑफिस का पता लगाएं और वहां जाएं
  • RC रिन्यूअल फॉर्म प्राप्त करें और सभी जरूरी जानकारी भरें
  • फॉर्म भरने के बाद दोबारा जांच करें कि कोई गलती न हो
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें
  • वाहन की शारीरिक जांच (फिजिकल इंस्पेक्शन) कराई जाती है ताकि उसकी फिटनेस सुनिश्चित की जा सके
  • जांच के बाद RTO अधिकारी आपके दस्तावेजों की पुष्टि करेंगे और नया RC जारी करेंगे
  • नया RC तुरंत नहीं मिलता, इसलिए एक रसीद जरूर लें.

ऑटोमोबाइल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन RC रिन्यूअल प्रक्रिया

डिजिटल इंडिया के दौर में अब आप घर बैठे भी RC रिन्यू करा सकते हैं:

  • Parivahan.gov.in पर जाएं
  • “Online Services” में जाकर “Vehicle Related Services” चुनें
  • अपने राज्य और नजदीकी RTO का चयन करें
  • “RC Related Services” में जाकर “Registration Renewal” विकल्प चुनें
  • वाहन की रजिस्ट्रेशन संख्या और चेसिस नंबर दर्ज करें
  • विवरण सत्यापित करें और शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी.

जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

RC रिन्यूअल के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • पुराना RC
  • वैध बीमा प्रमाण पत्र
  • प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC)
  • पहचान पत्र (आधार/पैन)
  • वाहन की फोटो (कुछ राज्यों में)
  • फिटनेस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो).

तो RC रिन्यू कराना जरूरी

अगर आपकी गाड़ी 15 साल पुरानी हो चुकी है और आप उसे आगे भी चलाना चाहते हैं, तो RC रिन्यू कराना जरूरी है. चाहे आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ लें या RTO जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाएं, RC रिन्यूअल अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.

1 मिनट का ध्यान बचा सकता है आपकी जान, टायर चेक करना क्यों है जरूरी?

BaaS क्या है और Ola, MG, Tata इससे कैसे ला रहे हैं EV इंडस्ट्री में बूम?

सर्विस सेंटर पर कार के टायर और बैटरी बदल न दे कोई, पहले से कर लें यह इंतजाम

JCB का रंग आखिर पीला ही क्यों होता है? वजह जान कर सोच में पड़ जाएंगे आप

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel